बिहार : तेजस्वी सच्चे हैं तो सीबीआई के पास रखें अपनी बात : संजय
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी सच्चे और ईमानदार हैं तो सीबीआई के पास जाकर अपनी बात रखें. तेजस्वी प्रसाद यादव में सुर्खाब का पर नहीं लगा है कि सीबीआई, आईटी, ईडी उन्हें सिर्फ देखने के लिए ढूंढ रही है. वे हरिश्चंद्र भी नहीं है […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी सच्चे और ईमानदार हैं तो सीबीआई के पास जाकर अपनी बात रखें. तेजस्वी प्रसाद यादव में सुर्खाब का पर नहीं लगा है कि सीबीआई, आईटी, ईडी उन्हें सिर्फ देखने के लिए ढूंढ रही है.
वे हरिश्चंद्र भी नहीं है और ना ही वह इतने ईमानदार हैं कि सीबीआई, आईटी और ईडी उन्हें बख्श देगी . उन्होंने कहा कि तेजस्वी देश में पहले नेता नहीं है कि उनके खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही है. इससे पहले भी विपक्ष व पक्ष के नेताओं पर भी जांच हुई हैं. सीबीआई ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है. यह तेजस्वी यादव की मानसिकता है कि वह सबकुछ एक ही चश्मे से देख रहे हैं .
संजय सिंह ने कहा कि बिना आग के धुआं नहीं उठता है. उनकी मां लगातार ईडी के बुलावे पर भी पूछताछ के लिए नहीं जा रही है . आखिर लालू प्रसाद और उनका परिवार क्यों जांच एजेंसी से बच रहा है. क्यों नहीं एक बार में अपनी सारी बातों को रख कर सब कुछ बता रहा है. कहीं ना कहीं दाल में काला है, ये दाल में काला ही नहीं पूरी दाल ही काली है. उन्होंने कहा कि ईडी, एसीबीआई और आईटी से ना जाने कितनी तारीख लेंगे लालू प्रसाद के परिवार वाले. उनके भाग्य में जो तारीख जेल के लिए लिखी गयी है वो उन्हें जेल में गुजारनी ही होगी. भले तारीख लें लें लेकिन उनको कोई राहत नहीं मिलने वाली है.
जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव से उम्मीद थी कि वह अपने बारे में भी लोगों को बताते. वो बताते कि 15 हजार करोड़ की सम्पति कैसे अर्जित की . वो बताते कि उन्होंने किस तरह से घोटाले किये. तेजस्वी यादव को यह बताना चाहिए कि उन्होंने किस तरह से लोगो से जमीन लिखवाई और सम्पति अर्जित की . सजायाफ्ता लालू प्रसाद की राजनीति तो खत्म हो ही गई है . अब तेजस्वी यादव की राजनीति भी डर के साए में ही गुजरेगी . हर वक्त उन्हें ये डर सतायेगा कि कही उन्हें जेल ना जाना पड़ जाए . लालू प्रसाद ने तो अपनी जिंदगी जी ली, लेकिन अपने बच्चों की जिंदगी बर्बाद कर दी .