जनहित के मुद्दे को लेकर कांग्रेस करेगी आंदोलन
पटना. प्रदेश कांग्रेस जनहित के मुद्दों को लेकर आंदोलन करेगी. इसके लिए नवंबर के पहले सप्ताह में होने वाली पार्टी की बैठक में बिहार प्रभारी की मौजूदगी में इन सभी मुद्दों पर चर्चा कर आगे की रूपरेखा तय होगी. बैठक में शामिल होने के लिए सभी सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों, जिलाध्यक्षों, वरिष्ठ नेताओं को नोटिस […]
पटना. प्रदेश कांग्रेस जनहित के मुद्दों को लेकर आंदोलन करेगी. इसके लिए नवंबर के पहले सप्ताह में होने वाली पार्टी की बैठक में बिहार प्रभारी की मौजूदगी में इन सभी मुद्दों पर चर्चा कर आगे की रूपरेखा तय होगी. बैठक में शामिल होने के लिए सभी सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों, जिलाध्यक्षों, वरिष्ठ नेताओं को नोटिस भेजा गया है. बैठक की तिथि शीघ्र घोषित होगी. जानकारों की मानें तो बिहार प्रभारी सीपी जोशी के साथ पार्टी के संगठनात्मक मुद्दों सहित अन्य मसले पर चर्चा होगी. इसके बाद तय होगा कि आंदोलन कब किया जाये. सूत्रों का कहना है कि आंदोलन की शुरुआत पश्चिम चंपारण से होगी.
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कौकब कादरी ने कहा कि जनहित के मुद्दे को लेकर कांग्रेस आंदोलन करेगी. इसके लिए पहले नवंबर के पहले सप्ताह में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक होगी. बैठक की तिथि बिहार प्रभारी से विमर्श करने के बाद तय होगी. इसके बाद आगे की रणनीति तय की जायेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की वादाखिलाफी व जनविरोधी नीतियों से जनता को अवगत कराया जायेगा.
साथ ही पिछले विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस, राजद व जदयू के महागठबंधन को अपना बहुमत देकर सत्ता सौंपी थी. जनता से मिले जनादेश का जदयू ने अपमान किया. बिहार की जनता को अवगत कराने का काम पार्टी करेगी.
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी अजमरेशरीफ गये हैं. वहां चादरपोशी कर दिल्ली लौटने पर बिहार सी पी जोशी से मिल कर पार्टी के संगठनात्मक मुद्दे सहित अन्य मसले पर चर्चा करेंगे.