दारू पीकर हंगामा करते फौजी समेत दो गिरफ्तार
अर्घ दान के दौरान दोनों कर रहे थे हंगामा मसौढ़ी : भगवानगंज थाना के देवरिया स्थित छठ नदी घाट पर बीते गुरुवार की शाम अर्घ दान के दौरान दारू पीकर हंगामा करते एक फौजी व उसके रिश्तेदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और शुक्रवार को जेल भेज दिया. इस बाबत पुलिस ने बताया कि […]
अर्घ दान के दौरान दोनों कर रहे थे हंगामा
मसौढ़ी : भगवानगंज थाना के देवरिया स्थित छठ नदी घाट पर बीते गुरुवार की शाम अर्घ दान के दौरान दारू पीकर हंगामा करते एक फौजी व उसके रिश्तेदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और शुक्रवार को जेल भेज दिया. इस बाबत पुलिस ने बताया कि देवरिया स्थित नदी घाट पर व्रती अर्घ दान कर रहे थे.
इसी दौरान छुट्टी में घर आये भोजा टोला निवासी फौजी कमलेश कुमार सिंह व उसके रिश्तेदार जहानाबाद जिला के कल्पा ओपी निवासी चुनचुन कुमार दारू के नशे में वहां पहुंचे और हंगामा करने लगे.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और बाद में ब्रेथ एनेलाइजर से दारू पीने की पुष्टि होने के बाद शुक्रवार को दोनों को जेल भेज दिया .