विद्युत पावर सबस्टेशन में लगी भीषण आग

फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ बिजली पावर सब स्टेशन परिसर के पिछवाड़े हिस्से में शुक्रवार को भीषण आग लग गयी. अचानक आग की लपटें ऊपर उठने लगीं और देखते-देखते के ट्रांसफाॅर्मर आग की लपटों से घिर गये.आग लगने की सूचना पर पहुंचे फुलवारीशरीफ थानेदार धर्मेंद्र कुमार खुद ही फायर ब्रिगेड की पाइप लेकर आग बुझाने लगे. दमकल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2017 8:44 AM
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ बिजली पावर सब स्टेशन परिसर के पिछवाड़े हिस्से में शुक्रवार को भीषण आग लग गयी. अचानक आग की लपटें ऊपर उठने लगीं और देखते-देखते के ट्रांसफाॅर्मर आग की लपटों से घिर गये.आग लगने की सूचना पर पहुंचे फुलवारीशरीफ थानेदार धर्मेंद्र कुमार खुद ही फायर ब्रिगेड की पाइप लेकर आग बुझाने लगे.
दमकल की दो -दो यूनिट आग बुझाने में लगी रही . करीब एक घंटे में आग को पूरी तरह काबू कर लिया गया. पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता से इस अगलगी में बड़ा हादसा होने से बच गया, वरना अगर ट्रांसफाॅर्मरों में आग पकड़ लेती, तो बड़ा हादसा हो सकता था .थानेदार ने बताया की आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है . संभवत़ आग शाॅर्ट सर्किट से लगी है.

Next Article

Exit mobile version