छाया रहा सन्नाटा, बंद रहीं मंडियां

फुटपाथी दुकानें भी नहीं सजीं अशोक राजपथ व सुदर्शन पर रहे शांत पटना सिटी : छठ पर्व को लेकर शुक्रवार की सुबह तक गली-मोहल्लों में चहल-पहल रही, लेकिन दोपहर होने के साथ ही शहर अलसा गया. बाजारों में अधिकांश दुकानों के शटर गिरे थे, तब फुटपाथी दुकान भी नहीं सजे थे. अनाज, किराना व सर्राफा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2017 8:44 AM
फुटपाथी दुकानें भी नहीं सजीं
अशोक राजपथ व सुदर्शन पर रहे शांत
पटना सिटी : छठ पर्व को लेकर शुक्रवार की सुबह तक गली-मोहल्लों में चहल-पहल रही, लेकिन दोपहर होने के साथ ही शहर अलसा गया. बाजारों में अधिकांश दुकानों के शटर गिरे थे, तब फुटपाथी दुकान भी नहीं सजे थे.
अनाज, किराना व सर्राफा की थोक मंडियों में भी कारोबार नहीं हुआ. स्थिति यह रही कि शहर के मुख्य मार्ग अशोक राजपथ व सुदर्शन पथ की सड़कों पर आम दिनों की अपेक्षा वाहनों का परिचालन भी कम हुआ, ऐसे में छठ मना कर वापस घर लौट रहे लोगों को वाहन नहीं मिलने से परेशानी हुई.
इधर, एनएच व गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव कायम रहा. स्थिति यह थी कि सरकारी कार्यालय व निजी संस्थानों में अवकाश था. ऐसे में शहर की जिंदगी शनिवार से फिर पटरी पर आने की उम्मीद है. इधर, पटना से अर्घ अर्पित करने के लिए दीदारगंज की ओर जाने वाले व्रतियों की भीड़ से दीदारगंज से लेकर जीरो माईल पहाड़ी तक एनएच पर सुबह व शाम को जाम की स्थिति कायम थी, लेकिन दोपहर में वाहन सरपट दौड़ रहे थे.

Next Article

Exit mobile version