बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से छीनी चेन

महिला गाड़ी से नीचे गिरी, लगी चोट, घटना को अंजाम देकर भागने में सफल रहे उचक्के कॉलोनी मोड़ के समीप की घटना पटना : कंकड़बाग थाने के कॉलोनी मोड़ के समीप चल स्कूटी पर सवार महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मार कर सोने की चेन को छीन लिया. चेन मजबूत थी, जिसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2017 8:55 AM
महिला गाड़ी से नीचे गिरी, लगी चोट, घटना को अंजाम देकर भागने में सफल रहे उचक्के
कॉलोनी मोड़ के समीप की घटना
पटना : कंकड़बाग थाने के कॉलोनी मोड़ के समीप चल स्कूटी पर सवार महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मार कर सोने की चेन को छीन लिया. चेन मजबूत थी, जिसके कारण उसे खींचा, तो महिला चलती गाड़ी से नीचे गिर गयी और उन्हें चोट आयी. चेन की कीमत डेढ़ लाख के आसपास बतायी जाती है.
यह घटना बाकरगंज निवासी व किराना व्यवसायी रंजन कुमार की पत्नी रागिनी गुप्ता के साथ घटित हुई. रंजन व रागिनी स्कूटी पर बैठ कर शुक्रवार की रात साढ़े नौ बजे अपने कंकड़बाग में रहने वाले रिश्तेदार के घर से प्रसाद बांट कर वापस लौट रहे थे. इसी बीच वे जैसे ही कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ के समीप पहुंचे, वैसे ही दो बाइक सवार उनके गाड़ी के समीप पहुंचे. बाइक पर पीछे बैठे युवक ने रागिनी के गले से झपट्टा मार कर चेन खींच लिया. अचानक हुई इस घटना से वह गाड़ी से नीचे गिर पड़ी. उन्हें रंजन कुमार ने उठाया और फिर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
इधर अपराधी आराम से निकल भागने में सफल रहे. घटना की जानकारी मिलने पर कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविभूषण खुद ही दल-बल के साथ तुरंत पहुंच गये और फिर उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा के वीडियो फुटेज को निकाल कर खंगाला गया. इस संबंध में कंकड़बाग थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविभूषण ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version