पटना : एयरलाइंस में नौकरी के नाम पर ठग लिये 39 हजार
बंद नहीं हो रहीं ठगी की वारदातें, अज्ञात कॉल के झांसे में आ गया छात्र मो अयाज, अब एसएसपी से शिकायत पटना : एयरलाइंस में नौकरी का झांसा देकर जालसाजों ने छात्र मो अयाज आलम हुसैन से 39 हजार रुपये ठग लिये. अयाज आलम ने इस संंबंध में एसएसपी को लिखित शिकायत दी है और […]
बंद नहीं हो रहीं ठगी की वारदातें, अज्ञात कॉल के झांसे में आ गया छात्र मो अयाज, अब एसएसपी से शिकायत
पटना : एयरलाइंस में नौकरी का झांसा देकर जालसाजों ने छात्र मो अयाज आलम हुसैन से 39 हजार रुपये ठग लिये. अयाज आलम ने इस संंबंध में एसएसपी को लिखित शिकायत दी है और कार्रवाई करने की गुहार लगायीहै. पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार कुनकुन सिंह लेन में रह कर पढ़ाई करने वाले छात्र अयाज आलम को अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर यह बताया कि वह एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया से बोल रहा है. जॉब की बात पूछ कर सहमति जताने पर उक्त व्यक्ति ने रजिस्ट्रेशन फी के नाम पर 25 सौ रुपये जमा करने की बात कही. उसने एक बैंक एकाउंट नंबर भी दिया. अयाज आलम ने उस एकाउंट में 25 सौ रुपये डाल दिये और फिर उसे कॉल आया कि साढ़े सात हजार जमा करना होगा. वह पैसा भी उन्होंने खाता में डाल दिया.
अयाज ने बताया कि इसके बाद यूनिफॉर्म फी के नाम पर 13 हजार रुपये मांगे गयेे. यह पैसा जमा करने के बाद सैलरी एकाउंट खोलने के नाम पर फिर से 16 हजार रुपये मांगे गये. इसके बाद ई-मेल आईडी पर ज्वाइनिंग लेटर भेज फिर से सिक्यूरिटी पासवर्ड के नाम पर 22 हजार रुपये जालसाजों ने मांगे. बार-बार पैसे मांगने और इस तरह से मेल पर ज्वाइनिंग लेटर ओपन करने के लिए पैसे मांगने पर अयाज आलम को ठगी का अहसास हुआ. उसने एसएसपी को इस पूरे मामले की जानकारी दी और वह एकाउंट नंबर भी दिया, जिसमें जालसाजों ने पैसा डलवाया था.
पहले भी हो चुकी है ठगी
गौरतलब है कि इसके पूर्व भी सरकारी व अर्ध सरकारी कंपनियों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर जालसाज हजारों छात्रों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं. सूत्रों की मानें तो ऐसा कोई विभाग नहीं बचा है, जिसमें नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी नहीं की गयी. जालसाजों ने कइयों को तो ज्वाइनिंग लेटर तक दे दिया.