VIDEO : अमेरिकी महिला ने गाया छठ का गीत… आप भी सुनें
पटना: छठ पूजा देश के बड़े और महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. इस त्योहार को ना सिर्फ बिहार में बल्कि देश के कई राज्यों के साथ दूसरे देश जैसे नेपाल, मॉरिशस और अमेरिका में भी मनाया जाता है. छठ पर्वमेंगीतों काखासा महत्व होता है. छठ पर्व के दौरान घरों से लेकर घाटों तक पारंपरिककर्णप्रियछठगीत […]
पटना: छठ पूजा देश के बड़े और महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. इस त्योहार को ना सिर्फ बिहार में बल्कि देश के कई राज्यों के साथ दूसरे देश जैसे नेपाल, मॉरिशस और अमेरिका में भी मनाया जाता है. छठ पर्वमेंगीतों काखासा महत्व होता है. छठ पर्व के दौरान घरों से लेकर घाटों तक पारंपरिककर्णप्रियछठगीत गूंजते रहते हैं. छठ पूजा को लेकर न केवल अनेकों फिल्में बन चुकी है, बल्कि छठ पर दर्जनों गाने भी बन चुके हैं. लिहाजा छठ पर्व के दौरान ये भाेजपुरी गीत फिजा में न गूंजे, ऐसा हाे ही नहीं सकता. अब इन गानों की लोकप्रियता विदेशों में बढ़ने लगी है. इसका प्रभाव अमेरिका में भी दिखाई देने लगा है. जहां की एक महिला क्रिएस्टिनो ने छठ का गीत गाया है.
सबसे खास बात यह है किक्रिएस्टिनो हिंदी नहीं बोल पाती हैं, लेकिन बिहार का महापर्व छठ इतना पसंद आया है कि इन्होंने छठ गीत हिंदी में गाया है.