विवि खुलने के बाद शिक्षकों को मिलेगा प्रोमोशन का तोहफा!

पटना: पटना विश्वविद्यालय में दीपावली-छठ पूजा की छुट्टी के बाद प्रोमोशन का तोहफा मिल सकता है. पीयू में शताब्दी वर्ष की वजह से प्रोमोशन की प्रक्रिया रुकी हुई थी लेकिन अब छठ पूजा के बाद एक बार फिर स्क्रीनिंग शुरू होगी. मिली जानकारी के अनुसार छह विषयों की स्क्रीनिंग पूर्व कुलपति वाईसी सिम्हाद्री के समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2017 8:49 AM
पटना: पटना विश्वविद्यालय में दीपावली-छठ पूजा की छुट्टी के बाद प्रोमोशन का तोहफा मिल सकता है. पीयू में शताब्दी वर्ष की वजह से प्रोमोशन की प्रक्रिया रुकी हुई थी लेकिन अब छठ पूजा के बाद एक बार फिर स्क्रीनिंग शुरू होगी. मिली जानकारी के अनुसार छह विषयों की स्क्रीनिंग पूर्व कुलपति वाईसी सिम्हाद्री के समय ही हो चुकी थी वहीं दस विषय की स्क्रीनिंग नये कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह के आने के बाद हुई. लेकिन इधर कुछ दिन पहले शताब्दी वर्ष समारोह की वजह से स्क्रीनिंग रुकी हुई थी. इसे पूजा के बाद पुन: शुरू किया जायेगा और फिर शिक्षकों के प्रोमोशन होने की पूरी उम्मीद है.
प्रोमोशन में हुई थीं त्रुटियां
पूर्व कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री के समय में कई शिक्षकों का प्रोमोशन के दौरान कुछ त्रुटियां हो गयी थीं उनमें सुधार किया जाना है. जल्द ही इसकी प्रक्रिया भी शुरू होगी. सिम्हाद्री के समय कुछ चुनिंदा शिक्षकों का प्रोमोशन किया गया था, लेकिन हड़बड़ी में कई तरह की गलतियां पूर्व कुलपति व विवि के द्वारा कर दी गयीं. इनका ही सुधार होना है. वहीं उनके द्वारा नियम से हटकर प्रोमोशन करने का मामला भी उस समय खूब उछला था. अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष शिवजतन ठाकुर ने भी उक्त प्रोमोशन के मामले में कई तरह की खामियां बतायीं थीं.
इन विषयों की होनी है स्क्रीनिंग
उर्दू, होम साइंस, केमेस्ट्री, सोशोलाॅजी, इकोनोमिक्स, अरबी, लॉ, एजुकेशन

Next Article

Exit mobile version