डिसप्ले देख खिला चेहरा

पटनाः पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में हर बूथ पर वीवी पैट के पहली बार किये जा रहे प्रयोग से लोग काफी खुश दिखे. खास कर युवा मतदाताओं में उत्साह दिखा, जो पहली बार मतदान करने पहुंचे थे. मुसल्लहपुर (9.00 बजे) : मतदान केंद्र पंचित अखाड़ा मुसल्लहपुर. ठीक 9 बजे. बूथ के अंदर से तेज कदमों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2014 4:24 AM

पटनाः पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में हर बूथ पर वीवी पैट के पहली बार किये जा रहे प्रयोग से लोग काफी खुश दिखे. खास कर युवा मतदाताओं में उत्साह दिखा, जो पहली बार मतदान करने पहुंचे थे.

मुसल्लहपुर (9.00 बजे) : मतदान केंद्र पंचित अखाड़ा मुसल्लहपुर. ठीक 9 बजे. बूथ के अंदर से तेज कदमों से बाहर से निकलती प्रिया. मम्मी के गले से लिपट गयी. बोली मैंने वोट डाल दिया. वीवी पैट पर सिंबल और नाम भी देखा. बड़ा मजा आया. मुसल्लहपुर की प्रिया ने पहली बार मतदान किया. यहां 197,198 व 199 नंबर के तीन बूथ बनाये गये थे. सुबह से ही लंबी कतार लगी हुई थी.

सैदपुर (9.45 बजे) : राजकीय मध्य विद्यालय सैदपुर मतदान केंद्र पर दो बूथ थे. 23 नंबर बूथ पर दो घंटे की देर से मतदान शुरू हुआ. 9.45 बजे तक 1589 मतदाताओं में से 41 लोगों ने वोट किया था. सुबह से ही कतार लगी थी, लेकिन मशीन खराब होने के कारण लोग इंतजार करते रहे. हालांकि लोग लाइन में बने रहे और मतदान शुरू होने पर वोट देकर घर लौटे, जबकि बूथ नंबर 24 पर 15 प्रतिशत मतदान हुआ था. दोनों बूथों पर लंबी कतार थी.

पंत भवन (10.15 बजे) : पंत भवन मतदान केंद्र में दो बूथ बने थे. यहां पर 255 नंबर बूथ पर 1634 मतदाता थे, जिनमें 250 लोग वोट दे चुके थे. यहां पर वीवी पैट का काम हो रहा था. शांतिपूर्ण माहौल था. लोग बारी-बारी से अपना वोट दे रहे थे. वहीं 256 नंबर बूथ पर 1650 मतदाता थे. 107 लोग वोट डाल चुके थे. मशीन खराब होने के कारण एक घंटे की देरी से मतदान शुरू हुआ था.

एएन कॉलेज (10.30-11.30 बजे) : एएन कॉलेज में 16 बूथ बने थे. सभी बूथों पर धीमी गति से मतदान हो रहा था. 25 नंबर बूथ पर 10.30 बजे तक 930 में 140 लोगों ने मतदान किया. 26 नंबर बूथ पर भी लगभग यही हाल था. यहां पर 932 में 119 लोगों ने वोट दिया था. इनमें 79 पुरुष व 40 महिलाएं शामिल थीं. इवीएम खराब होने से आधे घंटे देर से मतदान शुरू हुआ. सुदर्शन जी ने यहां वोट किया. 24 व 28 नंबर बूथ पर मशीन में गड़बड़ी के कारण मतदान देर से शुरू हुआ. बूथ नंबर 23 पर मतदान करने पहुंचे कुलदीप कौर और तपेंद्र सिंह वोट देने के बाद काफी खुश थे. वह पहली बार वोट देने आये थे. वीवी पैट पर सिंबल व प्रत्याशी का नाम दिखने से उत्साहित थे.

मांटेसरी स्कूल बोरिंग रोड (11.42 बजे) : पटना मांटेसरी स्कूल बोरिंग रोड मतदान केंद्र पर पांच बूथ बने थे. 16 नंबर बूथ पर ज्यादा गहमा-गहमी रही. सुबह से ही लोग कतार में लग गये थे. मतदान कर्मियों ने बताया कि जलपान का भी मौका नहीं मिला. फस्ट ऑवर में 1825 में 316 लोगों ने मतदान किया था और लंबी लाइन लगी हुई थी. इसके अलावा 17 नंबर बूथ पर 106,18 नंबर बूथ पर 423 में 277 लोग,19 नंबर बूथ से 1118 में 228, 20 नंबर बूथ से 1518 में 297 लोगों ने वोट किया. बूथों पर महिला-पुरुष का प्रतिशत लगभग बराबर रहा.

पीएनटी कॉलोनी (2.00 बजे) : पीएनटी कॉलोनी मतदान केंद्र में तीन बूथ थे. बूथ पर सन्नाटा था. दो बजे तक यहां 37 नंबर बूथ पर 943 मतदाताओं में 316 लोगों ने वोट डाला था. 37 ए नंबर बूथ पर 891 मतदाताओं में 235 लोगों ने वोट डाल दिया था. यह बूथ पीछे की तरफ बनाया गया था. 38 नंबर बूथ पर थोड़ी चहल-पहल थी. 1612 में से 541 लोगों ने वोट दिया था, जिनमें 255 महिला व 295 पुरुष मतदाता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version