वोट देने के बाद अपने भाई से भी मिले सीएम

बख्तियारपुरः सुबह करीब 10.50 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क मार्ग से प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय स्थित बूथ संख्या 192 पर पहुंचे. उन्होंने मतदानकर्मियों को बीएलओ द्वारा दी गयी परची व परिचयपत्र दिया. मतदानकर्मी द्वारा अंगुली में रंग लगाये जाने के बाद वे इवीएम के पास पहुंचे और वोट करने के बाद बूथ से बाहर निकले. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2014 4:27 AM

बख्तियारपुरः सुबह करीब 10.50 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क मार्ग से प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय स्थित बूथ संख्या 192 पर पहुंचे. उन्होंने मतदानकर्मियों को बीएलओ द्वारा दी गयी परची व परिचयपत्र दिया. मतदानकर्मी द्वारा अंगुली में रंग लगाये जाने के बाद वे इवीएम के पास पहुंचे और वोट करने के बाद बूथ से बाहर निकले.

बूथ से निकलते ही मीडियाकर्मियों ने उनसे बात करना चाही, मुख्यमंत्री आगे बढ़ते रहे. स्कूल के गेट पर वे जैसे ही मीडिया से मुखातिब होने के लिए रुके, सुरक्षाकर्मियों ने मीडियाकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की कर दी. स्थिति असहज होते देख मुख्यमंत्री मीडियाकर्मियों से बगैर बात किये बाहर निकल गये और हकीकतपुर स्थित अपने आवास पर पहुंचे. करीब 15 मिनट वहां रुकने और बड़े भाई सतीश कुमार से गुफ्तगू करने के बाद वे श्री गणोश उच्च विद्यालय के मैदान में पहुंचे और हेलीकॉप्टर पर सवार हो कटिहार के लिए रवाना हो गये.

Next Article

Exit mobile version