पटना : चार नवंबर को होगी निगम बोर्ड की बैठक
पटना : नगर निगम के निगम बोर्ड की बैठक चार नवंबर होगी. बैठक का आयोजन बांकीपुर अंचल सभागार में 12:30 बजे से किया जायेगा. दीवाली व छठ की व्यस्तता के कारण अक्तूबर माह में बैठक नहीं की जा सकी थी. इस बैठक में चार प्रमुख मुद्दों को रखा गया है. इसमें होल्डिंग टैक्स की वसूली […]
पटना : नगर निगम के निगम बोर्ड की बैठक चार नवंबर होगी. बैठक का आयोजन बांकीपुर अंचल सभागार में 12:30 बजे से किया जायेगा. दीवाली व छठ की व्यस्तता के कारण अक्तूबर माह में बैठक नहीं की जा सकी थी. इस बैठक में चार प्रमुख मुद्दों को रखा गया है.
इसमें होल्डिंग टैक्स की वसूली के लिए टास्क फोर्स का गठन,अतिक्रमण हटाने के लिए अतिरिक्त संसाधन, नये दाे अंचलों के भवन व प्रकाश पर्व के समापन की तैयारी की समीक्षा की जायेगी.