पटना : 1200 वार्डों में नाली-गली योजना की कल से होगी शुरुआत
पटना : जिले में अब तक 541 वार्डों में नाली-गली का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है. 31 अक्तूबर तक 1200 वार्डों में योजना का कार्य आरंभ करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह लक्ष्य के अनुरूप कार्य योजना बना कर नाली-गली निर्माण […]
पटना : जिले में अब तक 541 वार्डों में नाली-गली का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है. 31 अक्तूबर तक 1200 वार्डों में योजना का कार्य आरंभ करने का लक्ष्य रखा गया है.
इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह लक्ष्य के अनुरूप कार्य योजना बना कर नाली-गली निर्माण एवं हर घर नल का जल योजना को प्राथमिकता के आधार पर कार्यान्वित करें. वरना 15 नवंबर के पूर्व होनेवाली समीक्षा बैठक में अगर यह बात सामने आयी कि चयनित वार्डों में काम शुरू नहीं हो पाया है, तो इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जवाब देना होगा.
जहां पर शौचालय निर्माण का कार्य हो रहा है या वैसे वार्ड जिन्हें ओडीएफ घाेषित किया जाना है. दोनों कार्यों को चेक कर रिपोर्ट दें, ताकि बाद में जब समीक्षा हो, तो सभी बातें सही पायी जाएं. जिले के पटना नगर निगम क्षेत्र एवं सभी नगर पंचायत फतुहा, खुसरूपुर, मनेर, नौबतपुर और नगर परिषद यानी बख्तियारपुर, दानापुर, खगौल, मसौढ़ी, मोकामा, फुलवारी के कार्यपालक पदाधिकारी को दोनों योजनाओं को तेज करने का निर्देश दिया गया है.