पटना :मेयर व जनप्रतिनिधि नहीं कर रहे सहयोग फेल है डोर-टू-डोर

पटना : यहां शहर में हर घर से कचरा उठाव योजना फेल हो रहा है. निगम की ओर से अधिकृत दोनों एजेंसियां लोगों के घर नहीं जा रही है. वहीं दूसरी ओर एजेंसी ने काम को छुपाने के लिए आरोप प्रत्यारोप का काम शुरू कर दिया है. लगातार मेयर सीता साहू की ओर से काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2017 5:50 AM
पटना : यहां शहर में हर घर से कचरा उठाव योजना फेल हो रहा है. निगम की ओर से अधिकृत दोनों एजेंसियां लोगों के घर नहीं जा रही है. वहीं दूसरी ओर एजेंसी ने काम को छुपाने के लिए आरोप प्रत्यारोप का काम शुरू कर दिया है.
लगातार मेयर सीता साहू की ओर से काम नहीं करने पर हटाये जाने के बयान के बाद बांकीपुर अंचल व कंकड़बाग अंचल में काम कर रही एजेंसी निश्का ने संवाददाता सम्मेलन कर जन प्रतिनिधियों व मेयर पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है. निश्का एजेंसी के एमडी रागिनी रंजन के कहा कि कई जनप्रतिनिधि जानबूझ कर हर घर से कचरा उठाव करने में बाधा पहुंचा रहे हैं. इसके अलावा मेयर की ओर से केवल बयान दिया जा रहा है, जबकि अपनी समस्या बताने के बाद भी सहयोग नहीं दिया जा रहा. इसके अलावा प्राइवेट ठेला वाले भी काम करने में बाधा पहुंचा रहे हैं.
काम नहीं कर रही एजेंसी, कोई इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं: वहीं मेयर सीता साहू ने कहा कि दोनों एजेंसिया काम नहीं कर रही है. निश्का के पास कोई इंफ्रास्टक्चर भी नहीं है. हर तरफ से लोगों से शिकायत मिल रही है. नियमित रूप के मजदूर कचरा लेने के लिए घर नहीं जाते. सफाई निरीक्षक से लेकर कार्यपालक पदाधिकारी स्तर से भी शिकायत अा रही है.
जबकि निगम की ओर से राशि की भुगतान भी कर दिया गया है. इसलिए मजबूरन एजेंसी को अल्टीमेटम दिया गया है. एजेंसी काम नहीं केवल राजनीतिक पैरवी कर रही है. वहीं नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने कहा कि कंपनी को कोई लिखित अल्टीमेटम नहीं दिया गया. सोमवार को कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version