बिहार : ‘लालू के विरोध के बावजूद नीतीश ने लागू की शराबबंदी’ : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के लाख विरोध के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में शराबबंदी लागू की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक वादा किया और बिहारवासियों के लिए शराब मुक्त बिहार का संकल्प को पूरा किया. अगर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के लाख विरोध के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में शराबबंदी लागू की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक वादा किया और बिहारवासियों के लिए शराब मुक्त बिहार का संकल्प को पूरा किया. अगर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को ये पता है कि ये जो शराब के धंधे कर रहे हैं वो कौन लोग हैं?
जो लोग घर-घर जाकर होम डिलेवरी कर रहे हैं, सबको पता है कि कहां से ताल्लुक रखते हैं. शराबबंदी अकेले नीतीश कुमार की देन है और इसकी सफलता की भी गारंटी है. डेढ़ साल शराबबंदी के लिहाज से सबसे ज्यादा सफल रहा है. शराबबंदी का सबसे ज्यादा लाभ सामाजिक तौर पर हुआ है. महिलाओं में खुशहाली बढ़ी है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव पहले अपने ऊपर लगे आरोपों का जबाब तो दें.