बिहार : पटना जंक्शन फ्लाईओवर चालू होने के बाद बंद होगा करबिगहिया लेन

पटना : पटना जंक्शन फ्लाईओवर को पुल निर्माण विभाग दिसंबर में चालू करेगा. इसके बाद आर ब्लॉक फ्लाईओवर को पूरा करने के लिए करबिगहिया लेन को बंद किया जायेगा. बीते अप्रैल से काम बंद होने के बाद आर ब्लॉक फ्लाईओवर का निर्माण अब शुरू कर दिया जायेगा. आर ब्लॉक के डिजाइन का टेक्निकल ऑडिट आईआईटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2017 7:02 AM
पटना : पटना जंक्शन फ्लाईओवर को पुल निर्माण विभाग दिसंबर में चालू करेगा. इसके बाद आर ब्लॉक फ्लाईओवर को पूरा करने के लिए करबिगहिया लेन को बंद किया जायेगा. बीते अप्रैल से काम बंद होने के बाद आर ब्लॉक फ्लाईओवर का निर्माण अब शुरू कर दिया जायेगा. आर ब्लॉक के डिजाइन का टेक्निकल ऑडिट आईआईटी रूड़की से होने के बाद से काम फिर से चालू किया गया है.
प्रोजेक्ट पर एक नजर
– पुल निर्माण की डेडलाइन -नवंबर 2018
– शिलान्यास
-24 अगस्त 2015
– पुल निगम और एजेंसी के बीच एग्रीमेंट
-12 नवंबर, 2015
– काम शुरू हुआ
-21 दिसंबर, 2015
– पुल की लंबाई
-1270 मीटर
करबिगहिया लेन बंद कराना होगी चुनौती
लगातार डिजाइन में बदलाव व काम बंद होने के बाद इस प्रोजेक्ट के समय पर पूरा होने की संभावना नहीं है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के एमडी उमेश कुमार बताते हैं कि वर्ष 2018 के अंत में इस योजना को पूरा किया जाना था, लेकिन अब निर्माण कब तक पूरा होगा यह बताना अभी मुश्किल है. काम पूरा करने के लिए करबिगहिया लेन को बंद कराना भी एक चुनौती का काम है. इसके लिए कई अन्य विभागों से बात करनी होगी. फिलहाल पटना जंक्शन को पूरा करने का काम तेजी से किया जा रहा है.
आर ब्लॉक छोर पर पायों का निर्माण पूरा
पुल का 40 फीसदी निर्माण पूरा हो चुका है. करबिगहिया फ्लाईओवर से आर ब्लॉक होते हुए भिखारी ठाकुर पुल वीरचंद पटेल पथ के बीच बन रहे पुल के पायों का निर्माण लगभग पूरा है. सिर्फ ऊपरी स्लैब का निर्माण बाकी है.

Next Article

Exit mobile version