सीबीआई कोर्ट में आज पेश होंगे लालू प्रसाद यादव, सीबीआई की ओर से आज होगी अंतिम गवाही

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद चारा घोटाला मामले में आज सीबीआई कोर्ट में पेश होंगे. सीबीआई अदालत में पेशी के लिए लालू प्रसाद रविवार की शाम को ही रांची पहुंच गये थे. लालू प्रसाद के साथ 20 अन्य आरोपितों को भी पेश होने का निर्देश सीबीआई अदालत ने दिया है. जानकारी के मुताबिक, बहुचर्चित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2017 9:57 AM

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद चारा घोटाला मामले में आज सीबीआई कोर्ट में पेश होंगे. सीबीआई अदालत में पेशी के लिए लालू प्रसाद रविवार की शाम को ही रांची पहुंच गये थे. लालू प्रसाद के साथ 20 अन्य आरोपितों को भी पेश होने का निर्देश सीबीआई अदालत ने दिया है. जानकारी के मुताबिक, बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में झारखंड के दुमका में दर्ज हुए कांड संख्या आरसी 38ए/96 मामलेमें लालू प्रसाद सोमवार को सीबीआई अदालत में पेश होंगे. सोमवार को सीबीआई की ओर से अंतिम गवाही अदालत के सामने होगी.

यह भी पढ़ें :CM की जीरो टॉलरेन्स नीति : भ्रष्टाचार को लेकर निगरानी विभाग ने कसी कमर, फिर जारी किये फोन व मोबाइल नंबर

दुमका कोषागार से 3.48 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़े मामले में 30 आरोपितों पर ट्रायल चल रहा है. शिवपाल सिंह की अदालत ने कांड संख्या आरसी 38ए/96 मामले में लालू प्रसाद को पेश होने का निर्देश दिया था. मालूम हो कि लालू प्रसाद ने मामले को दूसरी अदालत में स्थानांतरित करने के लिए हाईकोर्ट में अपील की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने इसे मानने से इनकार कर दिया था. पेशी के लिए लालू प्रसाद यादव रविवार की शाम को ही रांची पहुंच गये थे. रांची पहुंचने पर राजद कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-माला पहना कर स्वागत किया.

यह भी पढ़ें :रेलवे टेंडर घोटाला : पटना में हैं तेजस्वी यादव, ईडी के सामने नहीं होंगे पेश!

दुमका कोषागार से हुए अवैध निकासी मामले में पेशी के लिए बुलाये गये अन्य आरोपितों में लालू प्रसाद के अलावा डॉ आरके राणा, विद्यासागर निषाद, जगदीश शर्मा, ध्रुव भगत, फूलचंद सिंह, महेश प्रसाद, अधीप चंद्र चौधरी, डॉ पितांबर झा, बेक जूलियस, डॉ ओपी दिवाकर, नंद किशोर प्रसाद, डॉ रघुनंदन प्रसाद, पंकज मोहन, राजाराम जोशी, पंकज मोहन, डॉ विमल कांत दास, डॉ अजीत कुमार वर्मा, अरुण कुमार सिंह, गोपी कांत सिंह व सप्लायर एमएस बेदी शामिल हैं.

वहीं, राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि ‘ईडी-सीबीआई के सामने वो पेश हों या ना हो, ये उनका अधिकार है, दूसरे क्यों बेचैन हैं. लालू परिवार को टारगेट किया जा रहा है. जांच एजेंसियों को जो कार्रवाई करना है करें.’

Next Article

Exit mobile version