CM की जीरो टॉलरेन्स नीति : भ्रष्टाचार को लेकर निगरानी विभाग ने कसी कमर, फिर जारी किये फोन व मोबाइल नंबर

पटना : भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत भ्रष्टाचार को लेकर निगरानी विभाग ने कमर को कस लिया है. नीतीश सरकार की जीरो टॉलरेन्स की नीति पर चलते हुए निगरानी विभाग के प्रधान सचिव ने पहल करते हुए आमलोगों से अपील की है कि ‘भ्रष्टाचारी के दबाव में न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2017 10:59 AM

पटना : भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत भ्रष्टाचार को लेकर निगरानी विभाग ने कमर को कस लिया है. नीतीश सरकार की जीरो टॉलरेन्स की नीति पर चलते हुए निगरानी विभाग के प्रधान सचिव ने पहल करते हुए आमलोगों से अपील की है कि ‘भ्रष्टाचारी के दबाव में न रहें, निगरानी विभाग से मिल कर कहें. पैसे के बल पर काम कराना अपराध है. काम सही हो तो मुफ्त होगा.’

यह भी पढ़ें :रेलवे टेंडर घोटाला : पटना में हैं तेजस्वी यादव, ईडी के सामने नहीं होंगे पेश!

नीतीश सरकार की जीरो टॉलरेन्स की नीति को आगे बढ़ाते हुए निगरानी विभाग ने विज्ञापन भी जारी किया है. निगरानी विभाग ने कहा है कि पुलिस, प्रशासन एवं अन्य सरकारी महकमों में रिश्वत की मांग से संबंधित भ्रष्टाचार की शिकायत, तकनीकी मामलों एवं निर्माण संबंधी कार्यों की शिकायत, भ्रष्टाचार से संबंधित आय के ज्ञात श्रोत से अधिक संपत्ति जमा करनेवालों के विरुद्ध ठोस सूचना देने एवं रिश्वतखोर को रंगेहाथ पकड़वाने समेत भ्रष्टाचार की अन्य शिकायत के लिए फोन नंबर, मोबाइल नंबर और कार्यालय में संपर्क करें. मोबाइल या फोन नंबर पर सूचना देने के बाद कार्यालय में लिखित शिकायत भी करने की अपील प्रधान सचिव ने की है.

यह भी पढ़ें :सीबीआई कोर्ट में आज पेश होंगे लालू प्रसाद यादव, सीबीआई की ओर से आज होगी अंतिम गवाही

पुलिस, प्रशासन और अन्य सरकारी महकमों में रिश्वत की मांग से संबंधित भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए पटना के 06, सर्कुलर रोड स्थित निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है. साथ ही कार्यालय के फोन नंबर 0612-2215344 / 2215043 या मोबाइल नंबर 7765953261 पर संपर्क करें.

वहीं, तकनीकी मामलों एवं निर्माण संबंधी कार्यों की शिकायतों के लिए मुख्य सचिवालय, पटना के ब्लॉक-2 स्थित तकनीकी परीक्षक कोषांग में संपर्क कर सकते हैं. साथ ही फोन नंबर 0612-2215081 या मोबाइल नंबर 85444 19040 पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

भ्रष्टाचार से संबंधित अन्य शिकायतों के लिए पटना के बेली रोड के सूचना भवन की चौथी मंजिल पर स्थित निगरानी विभाग में संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. साथ ही फोन नंबर 0612-2217048 या svccvd@nic.in पर ई-मेल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version