मोकामा में तीन घरों से नकदी व जेवरातों की चोरी, पुिलस छानबीन में जुटी

मोकामा : मरांची थाना अंतर्गत नेपाल टोला व इंगलिस बस्ती में तीन घरों से नकदी व जेवरातों की चोरी हो गयी. रविवार की बीती रात चोरों ने यह वारदात की. सोमवार को बारी–बारी से पीड़ितों ने थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करायी. पीड़ित लोगों में नेपाल टोला निवासी विजय सिंह, इंगलिस मुहल्ला निवासी विपीन सिंह व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 2:11 AM

मोकामा : मरांची थाना अंतर्गत नेपाल टोला व इंगलिस बस्ती में तीन घरों से नकदी व जेवरातों की चोरी हो गयी. रविवार की बीती रात चोरों ने यह वारदात की. सोमवार को बारी–बारी से पीड़ितों ने थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करायी. पीड़ित लोगों में नेपाल टोला निवासी विजय सिंह, इंगलिस मुहल्ला निवासी विपीन सिंह व वृजलाल साव शामिल हैं.

थानेदार मुन्ना कुमार ने बताया कि तीनों घरों से 50 हजार रुपये नकद व तकरीबन दो लाख मूल्य के जेवरातों की चोरी का मामला है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
इलेक्ट्रॉनिक दुकान का ताला तोड़कर हजारों की चोरी : दनियावां. थाना क्षेत्र के फरीदपुर बाजार में रविवार की देर रात चोरों ने आजाद इलेक्ट्रॉनिक की दुकान का ताला तोड़कर लगभग 68000 रुपये की इलेक्ट्रॉनिक सामानों की चोरी कर ली. इस संबंध में पीड़ित दुकानदार ने दनियावां थाने में मामला दर्ज कराया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि फरीदपुर गांव निवासी विनोद कुमार रविवार की रात रोजाना की तरह अपने इलेक्ट्रॉनिक दुकान को बंद घर चले गये. उसी रात लगभग दो बजे के आसपास चोरों ने एलईडी टीवी, बैटरी और स्टेपलाइजर समेत लगभग 68 हजार के सामानों की चोरी कर ली.
इसकी सूचना दुकानदार को सुबह ग्रामीणों द्वारा मिली.

Next Article

Exit mobile version