बिहार : छह माह में जदयू को औकात बता देगी भाजपा : तेजस्वी

पटना : विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छह माह में या तो खुद अलग हो जायेंगे या भाजपा ही उनको छोड़ देगी. गुजरात में जदयू अपना उम्मीदवार उतार रहा है. बिहार में होनेवाले चुनाव में भी दोनों दल अलग होकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 5:54 AM
पटना : विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छह माह में या तो खुद अलग हो जायेंगे या भाजपा ही उनको छोड़ देगी. गुजरात में जदयू अपना उम्मीदवार उतार रहा है.
बिहार में होनेवाले चुनाव में भी दोनों दल अलग होकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी फ्लाॅप हो चुकी है. नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर पड़ोसी राज्यों में क्यों नहीं सभा कर रहे हैं. प्रवर्तन निदेशालय में पूछताछ के लिए नहीं जाने की बात पर तेजस्वी ने सवाल किया कि नोटिस सिर्फ लालू फैमली पर क्यों? तेजस्वी ने कहा कि सुशील मोदी भाजपा के लिए खतरा हैं.
वह नीतीश कुमार के आदमी हैं. जदयू नेता श्याम रजक और उदय नारायण चौधरी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा कि जदयू में सिर्फ तीन लोगों ललन सिंह, आरसीपी सिंह और नीतीश कुमार की चलती है. जदयू में कोई लोकतंत्र नहीं है. खींचतान शुरू हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version