बिहार : नोटबंदी ने गरीबों को दिलायी आर्थिक आजादी : नित्यानंद
भाजपा का काला धन विरोध दिवस आठ को पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि नोटबंदी से भारत में गरीबों के लिए आर्थिक क्रांति का सूत्रपात हुआ. नरेंद्र मोदी ने गरीबों को आर्थिक आजादी दिलायी. आजादी के बाद भारत में काला धन व बेनामी संपत्ति पर अंकुश को लेकर प्रधानमंत्री […]
भाजपा का काला धन विरोध दिवस आठ को
पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि नोटबंदी से भारत में गरीबों के लिए आर्थिक क्रांति का सूत्रपात हुआ. नरेंद्र मोदी ने गरीबों को आर्थिक आजादी दिलायी. आजादी के बाद भारत में काला धन व बेनामी संपत्ति पर अंकुश को लेकर प्रधानमंत्री ने ऐतिहासिक कदम उठाया.
नोटबंदी और जीएसटी देश में आर्थिक सुधार के लिए उठाया गया अब तक का सबसे बड़ा कदम है. नोटबंदी के एक साल होने पर आठ नवंबर को भाजपा सभी जिला मुख्यालयों और विधानसभा क्षेत्रों में काला धन विरोध दिवस मनायेगी. राय सोमवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
राय ने कहा कि आठ नवंबर को देश को आर्थिक आजादी मिली. आठ नवंबर को सभी जिला मुख्यालय व विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की ओर से जुलूस निकलेगा.
लोगों को नोटबंदी के बारे में बताया जायेगा. छह सात और नौ नवंबर को पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया मुजप्फरपुर, दरभंगा में सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. सम्मेलन में पार्टी के प्रमुख नेता लोगों को नोटबंदी के लाभ के बारे में बतायेंगे. राय ने कहा कि सरकार के नोटबंदी के कदम से दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित संपत्ति बैंकिंग तंत्र में आया. तीन लाख मुखौटा कंपनियां सामने आयी हैं. पौने दो लाख मुखौटा कंपनियों का पंजीकरण रद्द किया गया. केंद्र में सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट की बैठक में ही काले धन की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया.
उन्होंने बताया कि 31 अक्तूबर को गांधी मैदान से मौर्यालोक तक रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है. इसमें उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता भाग लेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार, महामंत्री प्रमोद चंद्रवंशी पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन व संजय टाइगर मौजूद थे.