गांधी सेतु से महिला ने लगायी छलांग
पटना सिटी : पारिवारिक कलह से तंग आकर सोमवार की सुबह लगभग दस बजे एक महिला ने गांधी सेतु से छलांग लगा दिया. सुखद बात यह रही कि तट पर तैनात नाविकों ने महिला को गंगा से कुशल निकाल, उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही आलमगंज थाना पुलिस को […]
पटना सिटी : पारिवारिक कलह से तंग आकर सोमवार की सुबह लगभग दस बजे एक महिला ने गांधी सेतु से छलांग लगा दिया. सुखद बात यह रही कि तट पर तैनात नाविकों ने महिला को गंगा से कुशल निकाल, उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया.
साथ ही आलमगंज थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बताया कि सेतु की पाया संख्या 44 से महिला ने छलांग लगायी थी. महिला की पहचान कच्ची दरगाह निवासी उदय राय की 29 वर्षीय पत्नी रिंकी देवी के तौर पर हुई जो मूल रूप से राघोपुर दियारा की निवासी है.