कंपनी को एक हफ्ते का अल्टीमेटम

डोर-टू-डोर कचरा उठाव में लापरवाही पर नगर निगम सख्त पटना : नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने सोमवार को डोर टू डोर कचरा उठाव कर रही दोनों एजेंसियों के साथ बैठक की. बांकीपुर व कंकड़बाग अंचल में काम कर रही निश्का व नूतन राजधानी अंचल में काम कर रही पाथ्या के प्रतिनिधियों ने अद्यतन जानकारी दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 7:22 AM
डोर-टू-डोर कचरा उठाव में लापरवाही पर नगर निगम सख्त
पटना : नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने सोमवार को डोर टू डोर कचरा उठाव कर रही दोनों एजेंसियों के साथ बैठक की. बांकीपुर व कंकड़बाग अंचल में काम कर रही निश्का व नूतन राजधानी अंचल में काम कर रही पाथ्या के प्रतिनिधियों ने अद्यतन जानकारी दी. अपर नगर आयुक्त संजय कुमार दूबे ने बताया कि दोनों कंपनियों ने कचरा उठाव नहीं होने पर कोई ठोस कारण नहीं बताया.
निश्का एजेंसी के प्रतिनिधि ने कहा कि कुछ जन प्रतिनिधि अफवाह उड़ा रहे हैं कि कंपनी को हटा दिया जायेगा. इस कारण परेशानी हो रही है. पाथ्या एजेंसी के प्रतिनिधि ने कहा कि लोगों से पैसा का कलेक्शन नहीं हो रहा है. इसलिए परेशानी हो रही है. आयुक्त ने पाथ्या को एक सप्ताह व निश्का को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है. कंपनियों को नोटिस भेजा जायेगा. हालात नहीं सुधरे तो हटाने की कार्रवाई होगी.
निगम ने दिया है पैसा : आम लोगों से वसूली के अलावा निगम ने भी कंपनियों को पैसा दिया है. निविदा शर्त अनुसार अगस्त तक निश्का व जून तक पाथ्या को पैसा दिया जा चुका है.
संजय कुमार दूबे ने बताया कि पथ्या काम ही नहीं कर रही है. पाथ्या के आरके रंजन ने बताया कि छह माह में अब तक निगम ने केवल 40 लाख रुपये दिये हैं. इसलिए काम करने में समस्या आ रही है.

Next Article

Exit mobile version