समय पर बिजली सब स्टेशन नहीं बनाने वाली एजेंसी पर होगी कार्रवाई
पटना: प्रदेश में समय पर बिजली सब स्टेशन नहीं बनाने वाली एजेंसियों पर कार्रवाई की जायेगी. राज्य में 308 बिजली सब स्टेशन बनाने हैं, लेकिन अब तक करीब 22 सब स्टेशन का काम ही पूरा हो सका है. ऐसे एजेंसियों जिन्होंने अपना काम समय पर नहीं किया है उन पर बिजली कंपनी कार्रवाई की तैयारी […]
पटना: प्रदेश में समय पर बिजली सब स्टेशन नहीं बनाने वाली एजेंसियों पर कार्रवाई की जायेगी. राज्य में 308 बिजली सब स्टेशन बनाने हैं, लेकिन अब तक करीब 22 सब स्टेशन का काम ही पूरा हो सका है.
ऐसे एजेंसियों जिन्होंने अपना काम समय पर नहीं किया है उन पर बिजली कंपनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है. कंपनी ऐसे एजेंसियों की पहचान कर उनकी बैंक गारंटी जब्त करने के साथ-साथ उन्हें काली सूची में भी डालने की तैयारी कर रही है. 11वीं पंचवर्षीय योजना के पहले चरण में छह सब स्टेशन बनाने की योजना बनी थी. करीब नौ साल बाद भी इसमें से अब तक पांच ही बन सके हैं.
70 सब-स्टेशन बनाने की योजना पर काम शुरू : इसी पंचवर्षीय योजना के दूसरे चरण में 70 सब-स्टेशन बनाने की योजना पर काम शुरू हुआ, लेकिन अब तक सिर्फ 17 का ही निर्माण हो सका है.
इसके अलावा 12वीं पंचवर्षीय योजना में राज्य में 219 सब स्टेशन बनाने का काम शुरू हुआ. तीन साल बाद भी एक का भी निर्माण का काम पूरा नहीं हो सका है. इस तरह तीन अलग.अलग वर्षों में 308 सब स्टेशनों का निर्माण का काम शुरू हुआ है, इसमें से मात्र 22 ही बन सके हैं. अब भी 286 सब-स्टेशनों का निर्माण बाकी है. इस पर बिजली कंपनी ने निर्माण एजेंसियों पर दबाव बढ़ाने का निर्णय लिया है.