#RunForUnity : पटेल होते भारत के PM तो पूरा भारतवर्ष एक होता : सुशील मोदी
पटना : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 142वीं जयंती पर देश भर में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन बिहार में भी किया गया. राज्य सरकार की ओर से आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में बिहार सरकार बड़े अफसरों ने भी शिरकत की. राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी जा रही पटेल की […]
पटना : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 142वीं जयंती पर देश भर में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन बिहार में भी किया गया. राज्य सरकार की ओर से आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में बिहार सरकार बड़े अफसरों ने भी शिरकत की. राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी जा रही पटेल की जयंती पर सूबे के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वल्लभ भाई पटेल ने अखंड भारत की परिकल्पना की थी. वह पूरे भारत को एक रखना चाहते थे. यदि वह भारत के प्रधानमंत्री होते, तो देश बहुत आगे पहुंचना. पूरा भारतवर्ष एक होता.
दौड़ के लिए निबंधन की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हुई. सुबह आठ बजे शुरू हुई दौड़ राजभवन के राजेंद्र चौक से शुरू होकर पटेल चौराहा होते हुए इको पार्क जाकर समाप्त हो गयी. रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में सूबे के मुख्य सचिव अंजनी सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर, पटना के जिलाधिकारी संजय अग्रवाल, वरिष्ठ आरक्षी अधीक्षक मनु महाराज समेत सूबे के कई आलाधिकारी, एनसीसी के कैडेट और छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.