बिहार : रेलवे होटल टेंडर मामला में तेजस्वी पर सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही ईडी
नयी दिल्ली : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव रेलवे होटल टेंडर गड़बड़ी मामले में एक बार फिर मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हुए. ईडी उन्हें पूछताछ के लिए छह बार समन जारी कर चुकी है. इससे पहले तेजस्वी को 24 अक्तूबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. लेकिन […]
नयी दिल्ली : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव रेलवे होटल टेंडर गड़बड़ी मामले में एक बार फिर मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हुए.
ईडी उन्हें पूछताछ के लिए छह बार समन जारी कर चुकी है. इससे पहले तेजस्वी को 24 अक्तूबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. लेकिन उन्होंने जांच एजेंसी से समय की मांग की थी, जिसे देखते हुए पूछताछ के लिए 31 अक्तूबर का समय तय किया गया था. सूत्रों का कहना है कि अब जांच एजेंसी तेजस्वी के खिलाफ सख्त कदम उठाने पर विचार कर रही है.
एजेंसी अब पूछताछ के लिए समन नहीं भेजेगी. ईडी अदालत के जरिये तेजस्वी से पूछताछ करने की योजना बना रही है. जल्द ही ईडी अदालत में तेजस्वी के जांच में सहयोग नहीं करने की याचिका दाखिल करेगी. एजेंसी का मानना है कि अदालती आदेश की अनदेखी करना तेजस्वी के लिए मुश्किल होगा.
ईडी के अधिकारियों का कहना है कि तेजस्वी पूछताछ से बचने का बहाना बना रहे हैं. उनके खिलाफ पुख्ता सबूत हैं और तेजस्वी ने 11 अक्तूबर को हुई पूछताछ के दौरान प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर नहीं दिया था. तेजस्वी के पास बेनामी संपत्ति और मनी लाॅन्ड्रिंग को लेकर कोई जवाब नहीं है और वे मामले को लटकाने के लिए बहाने बना रहे हैं.
इस मामले में अन्य आरोपितों से पूछताछ और जांच के दौरान जब्त दस्तावेजों के आधार पर तेजस्वी से दोबारा पूछताछ करना जरूरी है. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से सात नवंबर को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है.