जिला जज हरेंद्र नाथ तिवारी के कोर्ट में होगी आरोपितों की पेशी
मुजफ्फरपुर : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में मंगलवार को कोर्ट में आरोपितों की पेशी नहीं हो सकी. इस मामले में अब 13 नवंबर को जिला जल हरेंद्र नाथ तिवारी के कोर्ट में आरोप गठन पर सुनवाई होगी. इसके पूर्व सीबीआई ने जेल में बंद पूर्व सांसद व अन्य पर सेशन ट्रायल के लिए जिला जज के कोर्ट में भेजा था.
मंगलवार को आरोपितों पर आरोप गठन के लिए सुनवाई होनी थी. कोर्ट ने जेल अधीक्षक को अगली तिथि पर सभी आरोपितों की पेशी कराने को कहा है. गौरतलब है कि शहीद खुदी राम केंद्रीय कारा में विजय कुमार गुप्ता, रोहित कुमार सोनी, राजेश कुमार, रिशु कुमार जायसवाल, सोनू कुमार सोनी बंद हैं.
गौरतलब है कि सीवान में 13 मई, 2016 की रात पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उनकी पत्नी आशा रंजन के बयान पर एफआइआर दर्ज की गयी थी. पुलिस जांच के बाद लड्डन मियां को मुख्य आरोपित बनाया था़
वह फिलहाल मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में बंद है़ हत्याकांड के आरोपित मो. कैफ व जावेद मियां जमानत पर हैं. विशेष सीबीआई अदालत ने लड्डन मियां समेत सभी अन्य आरोपितों की जमानत अर्जी खारिज कर दी है.