बिहार : सीएम आवास में कैसे हुई शराब माफिया की इंट्री : तेजस्वी

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ शराब कारोबारी की सेल्फी आने के बाद राजद ने मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पुत्र व विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा है कि सबसे सुरक्षित माने जाने वाले मुख्यमंत्री आवास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 6:12 AM
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ शराब कारोबारी की सेल्फी आने के बाद राजद ने मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पुत्र व विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा है कि सबसे सुरक्षित माने जाने वाले मुख्यमंत्री आवास में एक शराब कारोबारी की इंट्री कैसे हुई.
राज्य में लागू हुई पूर्ण शराबबंदी के बाद शराब के कारोबार में शामिल अभियुक्त कैसे मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी खींचवा लिया. सीएम आवास में प्रवेश के लिए तो उपमुख्यमंत्री को भी एप्वांयटमेंट लेना पड़ता है. फिर एक शराब कारोबार का अभियुक्त को कैसे आवास के अंदर इंट्री मिल गयी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी छवि चमकाने के लिए शराबबंदी का ढोंग कर रहे हैं. उनको यह बताना होगा कि जदयू के पदाधिकारी ही जहरीली शराब का धंधा कर पार्टी फंडिंग करते है. फिर सीएम छवि कुमार उन्हें सेल्फी से नवाजते हैं.

Next Article

Exit mobile version