बिहार : ‘देश की समस्याओं पर नेहरू व पटेल मिलकर लेते थे निर्णय’
पटना : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में मंगलवार को लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती उत्साहपूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर सरदार पटेल के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व राजस्व मंत्री डाॅ मदन मोहन झा ने कहा कि महात्मा गांधी के दायें और बायें हाथ पंडित जवाहर लाल नेहरू […]
पटना : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में मंगलवार को लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती उत्साहपूर्वक मनायी गयी.
इस अवसर पर सरदार पटेल के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व राजस्व मंत्री डाॅ मदन मोहन झा ने कहा कि महात्मा गांधी के दायें और बायें हाथ पंडित जवाहर लाल नेहरू और सरदार वल्लभ भाई पटेल थे. उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू और सरदार पटेल आपस में मिल-जुलकर देश की समस्याओं पर निर्णय लेते थे. इस अवसर पर पूर्व मंत्री विश्वमोहन शर्मा, डॉ ज्योति, कृपानाथ पाठक, अमिता भूषण, राजेश कुमार, विनय वर्मा आदि मौजूद थे.
सीआरपीएफ ने स्वच्छता अभियान चला लगायी दौड़ : सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सीआरपीएफ के जवानों ने पटना के दिघा स्थित गंगा घाटों की सफाई की. 200 से ज्यादा जवानों ने मिलकर दीघा घाट तथा रेल सड़क पुल के आसपास के पूरे इलाके को साफ किया. इस व्यापक सफाई अभियान के बाद सभी जवानों ने ‘रन फॉर यूनिटी’ थीम पर आयोजित दौड़ में भी हिस्सा लिया.
राजभवन के पास आयोजित इस कार्यक्रम में भी शामिल हुए. सीआरपीएफ के आइजी एमएस भाटिया ने सभी जवानों को राष्ट्र एकता की अखंडता और आंतरिक सुरक्षा की शपथ दिलायी. इस दौरान कमांडेंट राम सुखपाल सिंह, अनीश कुमार सिन्हा, युवराज कुमार, वीपी सिंह आदि मौजूद थे.