profilePicture

बिहार : ..और इस तरह राष्ट्रीय एकता का संदेश लेकर दौड़ा पटना

पटना : सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मंगलवार की सुबह आठ बजे राजभवन के सामने राजेंद्र चौक से राष्ट्रीय एकता दौड़ का आगाज हुआ. राजेंद्र चौक से प्रारंभ होकर यह दौड़ पटेल चौराहा, स्टैंड रोड से होते हुए राजधानी वाटिका पहुंची, जिसे मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 6:20 AM
an image
पटना : सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मंगलवार की सुबह आठ बजे राजभवन के सामने राजेंद्र चौक से राष्ट्रीय एकता दौड़ का आगाज हुआ. राजेंद्र चौक से प्रारंभ होकर यह दौड़ पटेल चौराहा, स्टैंड रोड से होते हुए राजधानी वाटिका पहुंची, जिसे मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने झंडा दिखा कर रवाना किया.
राजधानी वाटिका के समीप सभी प्रतिभागियों एवं आम लोगों को मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी. इस अवसर पर प्रधान सचिव गृह विभाग आमिर सुबहानी, विशेष सचिव गृह विभाग, जोनल आईजी नय्यर हसनैन खान, डीआईजी केंद्रीय क्षेत्र पटना सुनील कुमार, अपर सचिव गृह विभाग, नगर आयुक्त पटना अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल, वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज, आदि मौजूद रहे.
सैनिक से बच्चे तक दौड़ में हुए शामिल दौड़ में करीब 2000 लोग शामिल हुए. इसमें भाग लेने वालों में सीआरपीएफ के 100, एसएसबी के 106, आईटीबीपी के 59, सीआईएसएफ के 20, बीएमपी के 306, जिला पटना पुलिस के 145, होम गार्ड के 75, फायर यूनिट के 25, एनडीआरएफ के 60, ईपीएफओ के 100, एनसीसी के 224, एनएसएस के 100, स्काउट एंड गाइड के 75, नेहरू युवा केंद्र के 70, स्कूल के बालक एवं बालिका 230 आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version