प्याज लदा लापता ट्रक बरामद,एक गिरफ्तार
फतुहा : रेलवे यार्ड फतुहा से प्याज लोडकर धनबाद के लिए चला ट्रक तीन दिन पूर्व लापता हो गया था, जिसे पुलिस ने बिहारशरीफ से बरामद कर लिया. जानकारी के अनुसार 28 अक्तूबर को मीठापुर पटना के प्याज व्यापारी जयप्रकाश ने ओमप्रकाश एजेंसी द्वारा सुमित रोडवेज ट्रांसपोर्टर के माध्यम से एक ट्रक( 25) टन प्याज […]
फतुहा : रेलवे यार्ड फतुहा से प्याज लोडकर धनबाद के लिए चला ट्रक तीन दिन पूर्व लापता हो गया था, जिसे पुलिस ने बिहारशरीफ से बरामद कर लिया. जानकारी के अनुसार 28 अक्तूबर को मीठापुर पटना के प्याज व्यापारी जयप्रकाश ने ओमप्रकाश एजेंसी द्वारा सुमित रोडवेज ट्रांसपोर्टर के माध्यम से एक ट्रक( 25) टन प्याज लोड था, जिसकी कीमत पांच लाख रुपये है. ट्रक को फतुहा रेलवे यार्ड से धनबाद के मनोज अग्रवाल के लिए भेजा गया था, लेकिन ट्रक जब गंतव्य तक नहीं पहुंचा, तो लिफ्टर भोला गोप द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी.
इसके बाद पुलिस ने पटना सिटी निवासी ट्रांसपोर्टर विनोद कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि प्याज लदा ट्रक बिहारशरीफ में बेच दिया गया है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने बिहारशरीफ में छापेमारी कर 50 पैकेट प्याज बरामद किया है. शेष माल की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.