कई इलाकों में तीन घंटे तक गुल रही बिजली परेशान रहे लोग
पटना : खगौल और फुलवारी से पटना सिटी के मालसलामी और मारूफगंज तक मंगलवार को शटडाउन से लोग परेशान रहे. पेसू के पांच फीडरों को मेंटेनेंस और प्रोजेक्ट वर्क के लिए बंद किया गया था. इसके कारण राजधानी के अलग अलग क्षेत्रों में एक से तीन घंटे तक लाइट गुल रही. फुलवारी शरीफ पावर सब […]
पटना : खगौल और फुलवारी से पटना सिटी के मालसलामी और मारूफगंज तक मंगलवार को शटडाउन से लोग परेशान रहे. पेसू के पांच फीडरों को मेंटेनेंस और प्रोजेक्ट वर्क के लिए बंद किया गया था.
इसके कारण राजधानी के अलग अलग क्षेत्रों में एक से तीन घंटे तक लाइट गुल रही. फुलवारी शरीफ पावर सब स्टेशन से पुरानी डेयरी फीडर को जाने वाली विद्युत आपूर्ति बंद होने से दोपहर 12 से 2 बजे तक इसोपुर, खनकाह, इमारत ए सरिया और टमटम पड़ाव की बिजली गुल रही. खगौल पावर सब स्टेशन से फुलवारी फीडर को जाने वाली 11 केवी की विद्युत आपूर्ति बंद होने से दोपहर 1 से 2 बजे तक फुलवारी, खगौल, नया टोला और कर्बला की बिजली गुल रही.
आरबीआई पावर सब स्टेशन से आने वाली 33 व 11 केवी की विद्युत आपूर्ति बंद होने से आरबीआई कॉलोनी, बिस्कुट फैक्ट्री रोड, मिथिला कॉलोनी, नासरीगंज और दीघा औद्योगिक क्षेत्र की बिजली दोपहर 12 से 2 बजे तक बंद रही. मालसलामी पावर सब स्टेशन से मारुफगंज 2 फीडर की तरफ जाने वाली 11 केवी की विद्युत आपूर्ति प्रोजेक्ट वर्क के चलते 11 से 2 बजे तक बंद रही.
इसके कारण चमदोड़िया, हाजीगंज, किला रोड और मालसलामी क्षेत्र प्रभावित रहा. मौर्यालोक पावर सब स्टेशन से पीजी 1 फीडर की ओर जानेवाला 11 केवी की आपूर्ति बाधित रहने के कारण जीपीओ गोलंबर, स्टेशन गोलंबर, न्यू मार्केट और बुद्ध मार्ग की बिजली सुबह 8 से 10 बजे तक गुल रही.