22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सहित 15 संवेदनशील जिलों में तेज होगा टीकाकरण

पटना : ‘सघन मिशन इंद्रधनुष’ (आईएमआई) अभियान के तहत टीकारण की रफ्तार तेज करने में आंगनबाड़ी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं. इसमें पटना के शहरी क्षेत्र सहित प्रदेश के 15 संवेदनशील जिलों को चिह्नित करते हुए केंद्र सरकार ने टीकारण का विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है. […]

पटना : ‘सघन मिशन इंद्रधनुष’ (आईएमआई) अभियान के तहत टीकारण की रफ्तार तेज करने में आंगनबाड़ी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं. इसमें पटना के शहरी क्षेत्र सहित प्रदेश के 15 संवेदनशील जिलों को चिह्नित करते हुए केंद्र सरकार ने टीकारण का विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इसमें राज्य स्वास्थ्य मिशन के साथ ही इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विसेज (आईसीडीएस) भी जुट गया है.
दरअसल प्रदेश के इन 15 जिलों में टीकाकरण का आंकड़ा 80 फीसदी को भी नहीं छू सका है, जबकि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने दिसंबर 2018 तक टीकाकरण का लक्ष्य 90 फीसदी रखा है. इसके तहत 0-2 वर्ष के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को फोकस किया गया है. आईएमआई अभियान का आगाज सात नवंबर से होगा. चार चरणों में यह अभियान चलेगा. इसको लेकर समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव ने 16 जिलों के जिला पदाधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है.
ये जिले शामिल
दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, सारण, शेखपुरा, किशनगंज, लखीसराय, गया, अररिया, नवादा, कटिहार, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण एवं पटना.
प्रथम चरण : सात से 18 नवंबर
दूसरा चरण : सात से 18 दिसंबर
तीसरा चरण : आठ से 18 जनवरी
चौथा चरण : आठ फरवरी से 19 फरवरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें