Loading election data...

आरक्षण विवाद : उदय नारायण चौधरी व श्याम रजक को मिला लालू का साथ, पूर्व CM जीतनराम मांझी ने कहा- घड़ियाली आंसू बहा रहे दोनों नेता

पटना : आरक्षण को लेकर जदयू में अंदरुनी कलह सामने आने के बाद उदय नारायण चौधरी और श्याम रजक के उठाये सवाल पर बुधवार को जहां राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का साथ मिला है, वहीं पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने श्याम रजक और उदय नारायण चौधरी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 3:05 PM

पटना : आरक्षण को लेकर जदयू में अंदरुनी कलह सामने आने के बाद उदय नारायण चौधरी और श्याम रजक के उठाये सवाल पर बुधवार को जहां राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का साथ मिला है, वहीं पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने श्याम रजक और उदय नारायण चौधरी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि दोनों नेता आरक्षण के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. उदय नारायण चौधरी और श्याम रजक का दलित प्रेम सिर्फ दिखावा है. जीतन राम मांझी ने कहा कि मुझे जब मुख्यमंत्री के पद से हटाया रहा था, तब ये नेता कहां थे. मांझी ने कहा कि आरक्षण की समीक्षा होनी चाहिए. दलित वर्ग में केवल 15 फीसदी लोगों को ही आरक्षण का लाभ मिल पाता है. वहीं, 85 फीसदी लोग अब भी लाभ से वंचित हैं. जदयू के गुजरात चुनाव लड़ने पर मांझी ने कहा कि बिहार में एनडीए के साथ गठबंधन है. लेकिन, अन्य राज्यों में सभी पार्टियां चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं.

लालू प्रसाद ने साधा जदयू पर निशाना, उदय नारायण और श्याम रजक का किया समर्थन

वहीं दूसरी ओर, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने जेडीयू नेताओं पर जमकर निशाना साधते हुए हमला बोला. साथ ही उन्होंने उदय नारायण चौधरी और श्याम रजक का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि श्याम रजक और उदय नरायण चौधरी सही बोलते हैं. उन्होंने कहा कि पलटू राम यानी नीतीश कुमार आरक्षण विरोधी हैं. उन्होंने कहा कि बालू माफिया जदयू सांसद आरसीपी सिंह के आदमी हैं. आरसीपी सिन्हा पर शराब के गोरखधंधे में लिप्त लोगों से पैसा कलेक्ट करने का भी आरोप लगाया. शराबबंदी को लेकर लालू प्रसाद ने कहा कि सूबे में हर जगह आसानी से शराब मिल रही है. शराबबंदी पूरी तरह से फ्लॉप हो गयी है. उन्होंने जदयू प्रवक्ता समेत पाटी नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके यहां अगर छापेमारी की जाये, तो कई पीनेवाले पकड़े जायेंगे. गुजरात चुनाव को लेकर लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा और संघ के लोग यदुवंशियों का अपमान करते हैं. गुजरात और हिमाचल का चुनाव सेमीफाइनल नहीं, बल्कि फाइनल मैच है. भाजपा हार रही है.

क्या है मामला

बिहार के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व जदयू नेता उदय नारायण चौधरी और श्‍याम रजक ने नीतीश सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा था कि सरकार आरक्षण व दलितों के विकास पर ध्‍यान नहीं दे रही है. साथ ही उन्‍होंने शरद यादव की तारीफ की. उदय नारायण चौधरी ने कहा कि कलम और कागज के साथ पावर भी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के हाथ में है. लेकिन, मैं अपनी और दलितों-महादलितों की आवाज को उठाउंगा. साथ ही शरद यादव की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उनके साथ मैंने 18 साल तक काम किया है. मुझे शरद यादव के साथ जाना होगा, तो सब के साथ जाउंगा.

Next Article

Exit mobile version