16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : देश का सौवीं रैंकिंग पर पहुंचना उपलब्धि : नित्यानंद

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि विश्व बैंक की ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ इंडेक्स में 100वें पायदान पर पहुंचना भारत की बड़ी उपलब्धि है. भारतीय अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव के लिए प्रधानमंत्री बधाई के पात्र हैं. देश की अर्थव्यवस्था में सुधार का बड़ा कारण कालाधन एवं भ्रष्टाचार पर अंकुश […]

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि विश्व बैंक की ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ इंडेक्स में 100वें पायदान पर पहुंचना भारत की बड़ी उपलब्धि है. भारतीय अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव के लिए प्रधानमंत्री बधाई के पात्र हैं.
देश की अर्थव्यवस्था में सुधार का बड़ा कारण कालाधन एवं भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी का फैसला भारत के आर्थिक भविष्य के लिए ऐतिहासिक साबित होगा.
राय ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था में ईमानदारी और कर्तव्यनष्ठिा के एक नये दौर की शुरुआत हुई है. अर्थव्यवस्था सिर्फ चुनावी राजनीति करने से नहीं चलती है, बल्कि उसके लिए राष्ट्र निर्माण की भावना से बड़े हौसले वाले कड़े फैसले लेने का साहस
होना चाहिए. ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ की लिस्ट में भारत की रैंकिंग पिछले साल 130 और उससे भी पहले 142 थी. इस उपलब्धि के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली भी बधाई के पात्र हैं. भारत की अर्थव्यवस्था में जो सुधार हुआ है उसका एक बड़ा कारण कालाधन एवं भ्रष्टाचार पर अंकुश और राज्यों के बीच आर्थिक मोर्चे पर स्वस्थ सहयोग भी है.
भाजपाध्यक्ष ने कहा कि इस रिपोर्ट के आने के बाद विपक्ष को देश की अर्थव्यवस्था को लेकर भ्रम फैलाने और दुष्प्रचार करने के लिए सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए. वहीं, विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा है कि विश्व बैंक की रैंकिंग में भारत अब तक की अपनी सर्वोच्च रैंकिंग पर पहुंच गया है. इससे यह लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मेंभारत में हो रहे आर्थिक सुधार सकारात्मक और क्रांतिकारी हैं. उन्होंने कहा कि भारत में हुए आर्थिक सुधारों को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आर्थिक तारपीडो बताते हैं, जबकि उन्हीं आर्थिक सुधारों को विश्व बैंक ने भारत का अब तक का सबसे बड़ा आर्थिक सुधार बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें