Advertisement
बिहार : शराब बिक्री का नया ट्रेंड, गाड़ी को बनाया दुकान, सरेराह बेचते हैं शराब
तस्करों ने बताया, पूंजी लगाने पर दो-चार दिनों में हो जाती है दोगुनी पटना : पत्रकार नगर पुलिस द्वारा बरामद किये गये 100 पाइपर शराब की खेप से शराब बिक्री के नये ट्रेंड का खुलासा हुआ है. शराब तस्करों ने अपनी वर्ना कार को ही दुकान बना दिया. वे गाड़ी की डिक्की और सीट के […]
तस्करों ने बताया, पूंजी लगाने पर दो-चार दिनों में हो जाती है दोगुनी
पटना : पत्रकार नगर पुलिस द्वारा बरामद किये गये 100 पाइपर शराब की खेप से शराब बिक्री के नये ट्रेंड का खुलासा हुआ है. शराब तस्करों ने अपनी वर्ना कार को ही दुकान बना दिया. वे गाड़ी की डिक्की और सीट के नीचे शराब की बोतलें छुपा कर रखते थे. तस्कर लावारिस हालत में कार को सड़क किनारे कहीं खड़ा कर उसके आसपास मौजूद रहते और फोन पर डिमांड आते ही वे ग्राहकों को गाड़ी से शराब की सप्लाई करते. ऑन साइट सेल के इस धंधे में चार हजार रुपये में कार से ही शराब की होम डिलिवरी भी की जाती थी.
पुलिस ने शराब से भरी कार पत्रकार नगर थाने के विजय नगर में लावारिस हालत में बरामद की और चेकिंग के बाद उसमें से भारी मात्रा में शराब की बरामदगी हुई. पुलिस को जब इस नये ट्रेंड के संबंध में जानकारी मिली तो वह भी चौंक गयी. क्योंकि यह एक नया तरीका है, जो अभी तक शराब बिक्री के धंधे में सामने नहीं आया.
फास्ट फूड छोड़ अपनाया शराब का धंधा : इस मामले में पुलिस ने अजय कुमार, राजन कुमार, सौरव कुमार व संजीव को पकड़ा है. ये सभी बिजनेसमैन हैं और कंकड़बाग के रहने वाले हैं. पहले इन लोगों की फास्ट फूड की दुकान थी. शराबबंदी के बाद इनकी फास्ट फूड की दुकान से कमाई काफी कम हो गयी. इसके बाद शराब के धंधे में हाथ डाल दिया, जिसमें अच्छी कमाई होने लगी.
पकड़े गये शराब तस्करों ने पुलिस को बताया कि महुआ के शराब तस्कर रंजीत से खरीद कर शराब की बोतलें वे पटना लाते थे. 1845 रुपये की 100 पाइपर की बोतल इन्हें 2100 रुपये में रंजीत से मिलती थी. इनके ग्राहक भी फिक्स थे और एक ग्राहक सप्ताह में कम से कम दो बोतल अवश्य खरीदता था. जिसके कारण ये लोग उसी हिसाब से एक माह का शराब बेचने का कोटा रंजीत से लेते थे और फिर उसे बिक्री कर दूसरी खेप मंगाते थे.
पत्रकार नगर पुलिस ने इन तस्करों की सूचना पर महुआ के रंजीत के आवास पर छापेमारी की. लेकिन वह फरार हो गया. पुलिस ने गिरफ्तार किये गये चारों तस्करों को जेल भेज दिया है और उन लोगों की वर्ना गाड़ी व एक बाइक जब्त कर ली है.
मध्यप्रदेश से वैशाली लायी गयी थी शराब
पुलिस द्वारा बरामद की गयी 100 पाइपर शराब मध्यप्रदेश से वैशाली के महुआ में तस्करों द्वारा लायी गयी और फिर वहां से पत्रकार नगर लाया गया. यह पहली बार है जब इतनी भारी मात्रा में महंगी शराब बरामद की गयी. इसके पूर्व केवल रॉयल स्टेग की बोतलें ही बरामद होती रही हैं.
क्योंकि इस बोतल की कीमत 1500 से 2000 रुपये के बीच होती है और इतनी कीमत न तो शराब तस्कर लगाते हैं और न ही लोग खरीदना चाहते हैं. इस शराब की बोतल का कस्टमर ऊंचे वर्ग का होता है, जो इसकी कीमत अदा करने में सक्षम है.
तस्करों को वैसे लोगों को खोजने में काफी परेशानी होती थी, जिससे अगर यह बोतल यदा-कदा आ भी गयी तोनहीं बिक पाती थी. क्योंकि इसकी कीमत शराब तस्कर साढ़े तीन हजार तक लेते हैं. जबकि रॉयल स्टेग की एक बोतल 1000 से 1200 रुपये में उपलब्ध हो जाती है. इसे लाने में भी तस्करों को ज्यादा पूंजी नहीं लगानी पड़ती है. अगर पुलिस ने पकड़ भी लिया तो ज्यादा नुकसान नहीं होता था. बरामद हुई शराब की कीमत पर गौर करें तो एक बोतल की कीमत 1845 रुपये अंकित है. जबकि 107 बोतलें बरामद की गयी हैं. इसका अर्थ है करीब दो लाख की शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया है. यह पटना में चार लाख रुपये में बिक जाती जिससे एक खेप में ही दो लाख रुपये का फायदा तस्करों को होता.
हरियाणा, यूपी, झारखंड से आती है शराब
पश्चिम बंगाल, हरियाणा, उत्तरप्रदेश व झारखंड से शराब की बोतलें पटना लायी जा रही हैं. शराबबंदी के बाद सबसे पहले हरियाणा से शराब की खेप आने लगी. इसके बाद यूपी, झारखंड व पश्चिम बंगाल से शराब पटना आ रही है. हरियाणा के गैंग पर पटना पुलिस ने नकेल कसी और कई दफा शराब की बड़ी खेप को जब्त भी किया.
दो हजार लीटर शराब नष्ट
नौबतपुर : बुधवार को नौबतपुर थाना पुलिस ने शराब के खिलाफ चलाये गये छापेमारी अभियान में करीब 70 लीटर देसी शराब बरामद की. वहीं, करीब 2000 लीटर जावा महुआ को नष्ट कर बड़े पैमाने पर शराब बनाने का उपकरण बरामद किया. इसे लेकर एक दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह अभियान इलाके के बहुआरा मुसहरी, पुरुषोत्तमपुर मुसहरी और खरौना मुसहरी में चलाया गया.
इस दौरान करीब एक दर्जन भट्ठियां ध्वस्त की गयीं. इस अभियान के लिए पटना से अतिरिक्त बल मंगाया गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि बहुआरा निवासी भरथी मांझी, रश्मि मांझी, बुधन मांझी, सुरेंद्र मांझी, तिलेश्वर मांझी और पुरुषोत्तमपुर निवासी रामजी मांझी, राजन मांझी, वीरू मांझी और खरौना निवासी रामबालक मांझी और मास्टर मांझी समेत एक दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मिनी भट्ठी ध्वस्त
खगौल : बुधवार को दानापुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के लखनी बिगहा स्थित महादलित कब्रिस्तान में लगे जंगल- झाड़ियों में देसी शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया. पुलिस को आते देख कारोबारी फरार हो गया. पुलिस ने आधा दर्जन बड़े गैलन में रखा कच्चा माल व 30 लीटर देसी शराब व गैस चूल्हा समेत अन्य उपकरण को जब्त किया.
28 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद
खगौल : मंगलवार की रात जीआरपी ने जांच के दौरान 28 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया. पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के जेनरल बोगी में दो झोलों में से शराब बरामद की गयी. पुलिस को आते देख कारोबारी भाग निकला.
देसी शराब के साथ दो गिरफ्तार : फतुहा : थाना क्षेत्र के सैदपुर चौक से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सैकड़ों पाउच देसी शराब और महुआ निर्मित शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष नसीम अहमद ने बताया की गिरफ्तार किये गये लोगों में रानीपुर गांव निवासी राधेश्याम पासवान व रंजीत कुमार शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement