12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : पीएमसीएच को वर्ल्ड क्लास बनाएं डॉक्टर : नीतीश कुमार

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) को अंतरराष्ट्रीय स्तर का हॉस्पिटल बनाने का आह्वान किया. कहा कि इसके लिए पीएमसीएच में तैनात और यहां से निकले डॉक्टर समय निकालें और इस आइडिया पर काम करें. सभी अपना-अपना आइडिया देंगे तो कमेटी बना दी जायेगी. इससे पीएमसीएच को अंतरराष्ट्रीय स्तर का अस्पताल […]

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) को अंतरराष्ट्रीय स्तर का हॉस्पिटल बनाने का आह्वान किया. कहा कि इसके लिए पीएमसीएच में तैनात और यहां से निकले डॉक्टर समय निकालें और इस आइडिया पर काम करें. सभी अपना-अपना आइडिया देंगे तो कमेटी बना दी जायेगी.
इससे पीएमसीएच को अंतरराष्ट्रीय स्तर का अस्पताल बनाने में सबकी सहभागिता हो सकेगी. मुख्यमंत्री बुधवार को डॉ दिलीप सेन के काम और जीवन पर लिखी पुस्तक ‘नो फेयर’ के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत कुछ करने की आवश्यकता है.राज्य सरकार ने प्राथमिक स्तर पर बहुत कुछ किया है. पीएमसीएच राज्य के साथ-साथ देश के पुराने अस्पतालों में एक है. इसे उच्च स्तर का अस्पताल बनाने की थीम पर काम करने की जरूरत है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि डॉक्टरों को अस्पताल में मरीजों के देखने के बाद अपने क्लिनिक के मरीजों को देखने से फुर्सत नहीं मिलती है. राज्य सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर का अस्पताल बनाने के लिए पैसा देती है, लेकिन एक्सपर्ट तो डॉक्टर ही होते हैं, इसलिए वे समय निकालें और इस आइडिया पर काम करें. समारोह में मौजूद सभी डॉक्टरों का पीएमसीएच से संबंध रहा है, उसे बेहतर बनाने में अपना योगदान दें.
सभी में पूरी काबिलियत व क्षमता है और आप यह कर सकते हैं.उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय म्यूजियम बनाने के लिए बाहर के लोगों से भी आइडिया ली गयी थी, लेकिन पीएमसीएच को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए मॉडर्न कांसेप्ट के अनुसार चिकित्सा के क्षेत्र में काम करने की आवश्यकता है. पीएमसीएच के लिए बाहर से मददगार लाने की जरूरत नहीं है. कई बड़े चिकित्सक हैं, जिनका नाता पीएमसीएच से रहा है.
सभी ने अपने-अपने स्तर से बड़े काम किया है, लेकिन सामूहिक तौर पर मिल कर ऐसा कांसेप्ट बने कि पीएमसीएच वर्ल्ड क्लास अस्पताल बने. लोगों को भी लगेगा कि पीएमसीएच के प्रोडक्ट ने सबकुछ कर दिया. पीएमसीएच का भवन अच्छे जगह पर है. वहां बिल्डिंग स्ट्रक्चर बनाना है. इसका कांसेप्ट बनाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएमसीएच की स्थिति पहले ऐसी थी कि नेपाल, यूपी और दूसरे राज्यों से लोग इलाज कराने आते थे. कोई राज्य से बाहर इलाज के लिए नहीं जाना चाहते हैं. मजबूरी में बाहर जाते हैं. इसलिए सरकारी अस्पताल का स्तर का अच्छा होना चाहिए. फिलहाल आईजीआईएमएस अच्छा चल रहा है.
डॉ दिलीप सेन अपने पेशे व समाज में लोकप्रिय : चौधरी
बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि डॉ दिलीप सेन अपने पेशे और समाज दोनों में लोकप्रिय हैं. उन्होंने अपने शिखर पर पहुंच कर अपनी लोकप्रियता बरकरार रखी है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इनसे कम नहीं हैं. उनकी राजनीति में जो लोकप्रियता बनी है, उसे बरकरार रखा है. डॉ दिलीप सेन पर लिखी किताब आने वाले समय में पथ प्रदर्शक का काम करेगी. इस मौके पर डॉ एसएन आर्य, डॉ नरेंद्र प्रसाद, डॉ अहमद अब्दुल हई, कृष्णा लाल और डॉ राजीव रंजन ने डॉ दिलीप सेन के बारे में अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें