मिल रही धमकी या कर लिया समझौता
पटनाः बेढ़ना गांव में हुई गोलीबारी में मौत के शिकार बने सूरज (8) के पिता फूकन महतो ने अज्ञात के खिलाफ बाढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस के अनुसंधान में भी यह बातें सामने आ चुकी हैं कि इस घटना को किसने अंजाम दिया. बावजूद फूकन ने आरोपित […]
पटनाः बेढ़ना गांव में हुई गोलीबारी में मौत के शिकार बने सूरज (8) के पिता फूकन महतो ने अज्ञात के खिलाफ बाढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस के अनुसंधान में भी यह बातें सामने आ चुकी हैं कि इस घटना को किसने अंजाम दिया. बावजूद फूकन ने आरोपित का नाम प्राथमिकी में क्यों नहीं दर्ज कराया? क्या उन्हें धमकी मिली है या फिर समझौता कर लिया है?
यह चर्चा बाढ़ में हरेक चौक -चौराहे पर थी. पिता के बयान के बाद पुलिस के हाथ भी बंध गये हैं. बयान में अगर आरोपित के नाम की चर्चा कर देता तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने में पुलिस को आसानी होती. अब पुलिस को इस मामले में गवाह की खोज है. ग्रामीण एसपी बी एन झा ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है. उसके खिलाफ साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं. साक्ष्य जुटते ही उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी. कोथमा पर निवासी फूकन महतो ने शुक्रवार को इकलौते बेटे सूरज का अंतिम संस्कार किया. बताया जाता है कि गोली सूरज के आर-पार निकल गयी थी. शरीर से कोई बुलेट पुलिस को हाथ नहीं लगी.
दो गुटों के बीच गोलीबारी में हुई थी घटना : दो गुटों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर गोलीबारी में ट्यूशन पढ़ कर लौट रहे सूरज की गोली लगने से मौत हो गयी थी.