राजद जिलाध्यक्ष चुनाव में मारपीट

हाथापाई के बाद कुर्सियां चलीं, चुनाव स्थगित पटना : पटना राजद जिलाध्यक्ष चुनाव में जमकर हाथापाई और कुर्सियां चली. दो गुटों के बीच हुए झड़प के बाद जिलाध्यक्ष के निर्वाचन को स्थगित कर दिया गया. मामला राजद के प्रदेश कार्यालय में का है जहां पर पटना राजद जिलाध्यक्ष का बुधवार को निर्वाचन निर्धारित था. निर्वाचन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 7:19 AM
हाथापाई के बाद कुर्सियां चलीं, चुनाव स्थगित
पटना : पटना राजद जिलाध्यक्ष चुनाव में जमकर हाथापाई और कुर्सियां चली. दो गुटों के बीच हुए झड़प के बाद जिलाध्यक्ष के निर्वाचन को स्थगित कर दिया गया.
मामला राजद के प्रदेश कार्यालय में का है जहां पर पटना राजद जिलाध्यक्ष का बुधवार को निर्वाचन निर्धारित था. निर्वाचन की प्रक्रिया आरंभ होने के पहले ही देवमुनी सिंह यादव और अरविंद यादव के समर्थकों के बीच झड़प शुरू हो गयी. जिलाध्यक्ष निर्वाचन के लिए पूर्व सांसद सीताराम यादव को निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किया गया था. एक गुट ने यह कहते हुए निर्वाची पदाधिकारी का विरोध किया कि वह निष्पक्ष निर्वाचन नहीं करा रहे हैं. हाथापाई के बाद जिलाध्यक्ष का चुनाव अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.
तीन के खिलाफ मामला दर्ज : चुनाव के दौरान हुई मारपीट में एक गुट के समर्थक प्रियांशु का सिर फट गया. इसके बाद प्रियांशु के बयान के आधार पर राजद नेता देवमुनी यादव, मनीष कुमार व सीताराम यादव के खिलाफ कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version