21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक और इंटर के फर्जी परीक्षार्थियों पर लगेगी रोक

डी-डुप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का प्रयोग पटना : मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा, 2018 में यदि अपनी उम्र छुपा कर दोबारा परीक्षा देने की तैयारी में हैं, तो सावधान हो जाएं. फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डी-डुप्लीकेशन सॉफ्टवेयर तैयार किया है. इसके जरिये अब यह पता लगाया जा सकेगा कि वह कितनी […]

डी-डुप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का प्रयोग
पटना : मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा, 2018 में यदि अपनी उम्र छुपा कर दोबारा परीक्षा देने की तैयारी में हैं, तो सावधान हो जाएं. फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डी-डुप्लीकेशन सॉफ्टवेयर तैयार किया है.
इसके जरिये अब यह पता लगाया जा सकेगा कि वह कितनी बार परीक्षा दे रहा है और परीक्षा में शामिल होने के लिए कौन सा फर्जी तरीका अपना रहा है. बोर्ड द्वारा बीते 2005 से 2016 तक इंटर और मैट्रिक परीक्षार्थियों का सर्टिफिकेट ऑनलाइन किया गया है. वहीं समिति की आेर से इंटर में 34 और मैट्रिक में 32 वर्षों का सर्टिफिकेट ऑनलाइन किया जा रहा है. अब कोई भी परीक्षार्थी मैट्रिक और इंटर का परीक्षा में नाम बदल कर दो या दो से अधिक बार परीक्षा देने के लिए परीक्षा फॉर्म भरेगा, तो डी-डुप्लीकेशन सॉफ्टवेयर उसे पकड़ लेगा और उसका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जायेगा.
नवंबर के अंतिम सप्ताह तक भर सकेंगे फॉर्म
इंटर की परीक्षा छह फरवरी से और मैट्रिक की 22 फरवरी से ली जानी है. इसके लिए इंटर के परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन कर लिया गया है. मैट्रिक परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. रजिस्ट्रेशन कार्य पूरा होते ही समिति द्वारा नवंबर के अंतिम सप्ताह तक परीक्षा फॉर्म भी भरवाया जायेगा. इसकी सूचना जल्द ही समिति की ओर से जारी की जायेगी.
प्रायोगिक परीक्षा के लिए मांगी स्कूलों की सूची
पटना. सूची इस बार बोर्ड परीक्षाओं में प्रैक्टिकल की परीक्षा में होम सेंटर की सुविधा समाप्त कर दी गयी है. ऐसे में अब इंटर आैर मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा दूसरे सेंटरों पर ली जायेगी.
इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिख कर वैसे विद्यालयों की सूची मांगी है, जहां प्रैक्टिकल लैब की सुविधा है. पटना जिले में 243 प्लस टू और हाई स्कूल हैं. पर इनमें से करीब 150 विद्यालयों में ही लैब की सुविधा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें