13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अली अनवर का विवादित बयान : रायबरेली में ब्वॉयलर पर गेरुअा रंग चढ़ा देते तो शायद न होती दुर्घटना

पटना : जनता दल यूनाइटेट के निलंबित राज्यसभा सांसद अली अनवर ने रायबरेली में एनटीपीसी में हुई दुर्घटना में असंवेदनशील बयान दिया है. अली अनवर ने कहा है कि अगर ये सरकार ब्वॉयलर पर गेरुआ रंग चढ़ा देती तो शायद दुर्घटना नहीं होती. उन्होंने यह बयान उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए […]

पटना : जनता दल यूनाइटेट के निलंबित राज्यसभा सांसद अली अनवर ने रायबरेली में एनटीपीसी में हुई दुर्घटना में असंवेदनशील बयान दिया है. अली अनवर ने कहा है कि अगर ये सरकार ब्वॉयलर पर गेरुआ रंग चढ़ा देती तो शायद दुर्घटना नहीं होती. उन्होंने यह बयान उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए दिया है. अली अनवर ने कहा कि सिलेंडर की कमी से लोग मर रहे हैं, दुर्घटनाएं हो रही हैं और राज्य व केंद्र की सरकार हर जगह गेरुआ रंग चढ़ा रही है.

उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में और अन्य जगहों को गेरुआ रंग से रंगा जा रहा है. अली अनवर योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा कुछ सरकारी भवनों को भगवा रंग से रंगे जाने पर निशाना साध रहे थे. उन्होंने कहा कि रायबरेली में ब्वॉयलर फटने से 22 लोगों की मौत हो गयी. उन्होंने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करने के लिए कहा कि अगर ब्वॉयरल पर ये लोग शायद गेरुआ रंग चढ़ा दिये होते तो हो सकता है कि दुर्घटना नहीं होती.

अली अनवर जदयू के शरद यादव गुट में शामिल हैं और नीतीश कुमार के भाजपा के साथ गंठबंधन के फैसलों को उन्होंने तीखा विरोध किया था. राज्यसभा सचिवालय में शरद यादव व अली अनवर की सदस्यता का मामला विचाराधीन है, जिसके खिलाफ नीतीश गुट ने शिकायत की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें