दरभंगा : जिले के पतोर ओपी क्षेत्र की उघरा पंचायत के नोनिया टोले में जहरीली चाय पीने से बुधवार को एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी. इनमें दो बच्चे तथा दो बुजुर्ग शामिल हैं. मृतकों में लालटून महतो के 11 वर्षीय पुत्र प्रकाश महतो, प्रकाश महतो की पांच वर्षीया भगिनी अर्चना कुमारी, 70 वर्षीय दुखी महतो और 75 वर्षीय रामस्वरूप महतो शामिल हैं. मौत की खबर सुनते गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.
घटना की सूचना मिलने पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, सूचना मिलने पर एएसपी दिलनवाज अहमद, बीडीओ अविनाश कुमार, बहादुरपुर थानाध्यक्ष राज नारायण सिंह और पतोर ओपी प्रभारी बीडी राम घटनास्थल पर पहुंचे. पंचायत की मुखिया किरण देवी ने मृतकों के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना से 33 हजार रुपये दिये. बताया जाता है कि बैंगन में देनेवाली कीटनाशक दवा घर में रखी थी, जिसे चाय की पत्ती समझ कर चाय में डाल दिया. इस चाय के पीते ही घटनास्थल पर ही दो बच्चों की मौत हो गयी, जबकि दो लोगेां की मौत डीएमसीएच में हो गयी.