JDU नेता का बयान-लालू का घर शराब माफिया का मुख्यालय है, तेज प्रताप ने दिया यह जवाब, पढ़ें

पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने जदयू नेता आरसीपी सिंह द्वारा अपने पिता को मेंटल केस बताये जाने को लेकर विरोधियों पर बड़ा हमला बोला है. तेज प्रताप यादव ने आरसीपी सिंह को कहा कि सबसे पहले वह अपनी औकात देख लें. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 1:55 PM

पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने जदयू नेता आरसीपी सिंह द्वारा अपने पिता को मेंटल केस बताये जाने को लेकर विरोधियों पर बड़ा हमला बोला है. तेज प्रताप यादव ने आरसीपी सिंह को कहा कि सबसे पहले वह अपनी औकात देख लें. तेज प्रताप ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ऐसे नेताओं की कोई औकात नहीं है कि वह लालू यादव पर कोई आरोप लगा सकें. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का खजाना रखने का काम आरसीपी सिंह करते हैं, वहीं काम करते रहें. उधर, आरसीपी सिंह के इस बयान के आने के बाद बिहार में सियासी तूफान मच गया है. राजद के नेताओं ने जदयू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजद नेता और प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि आरसीपी सिंह की अभी इतनी कुव्वत नहीं है कि वह लालू प्रसाद पर किसी भी तरह की बयानबाजी कर सकें.

तेजप्रताप यादव ने नीतीश कुमार के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि नीतीश कुमार के खजाने की हिफाजत करने वाले आरसीपी सिंह को सरकार ने किस हैसियत से पटना में आवास का आवंटन किया है. राजद नेताओं ने कहा है कि लालू यादव पर आरोप लगाने से पहले खुद को आईने में देख लेना चाहिए. इससे पूर्व लालू यादव ने यह कहाथा कि जदयू के एक नेता के घर शाम में पुलिस की रेड करने पर शराब पीते हुए लोग मिल जायेंगे.

इस बयान के सामने आने के बाद आरसीपी सिंह ने कहा है कि लालू पहले से दिल के मरीज तो है हीं, अब उनका दिमाग भी पूरी तरह खराब हो गया है. आरसीपी सिंह ने यह भी कहा कि लालू यादव भी शराब पीते हैं. उन्होंने कहा कि लालू मेंटल डिमेंशिया के शिकार हो गये हैं, वह जो कु-कर्म करते हैं, वह सबको मालूम है, उनके संस्कार में ही भ्रष्टाचार है. आरसीपी सिंह ने मीडिया को बताया कि लालू यादव शराब पीते हैं, मैं चाय भी नहीं पीता. जदयू नेता ने कहा कि लालू का घर स्वयं ही शराब माफिया का मुख्यालय है. वह दूसरे पर कीचड़ उछालते हैं. अपने ऊपर लगे आरोपों को आरसीपी सिंह ने बिल्कुल बेबुनियाद बताया है.

यह भी पढ़ें-
आरक्षण जैसे मुद्दे के बहाने नीतीश से दूरी बना रहे जदयू के दलित नेता, क्या शरद से बढ़ा रहे हैं नजदीकी, जानें

Next Article

Exit mobile version