गैर सरकारी संगठनों की चिंताओं को सदन में उठाना होगा: रणबीर नंदन
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार में स्वयंसेवी संस्थाओं के कामकाज के लिए पॉजिटिव माहौल बना है. उक्त बातें जदयू के एमएलसी रणबीर नंदन ने आज सेवा केंद्र कुर्जी में सिकंदराबाद स्थित अंतरराष्ट्रीय संस्था सेंटर फॉर वर्ल्ड सॉलिडेरिटी की बिहार इकाई के दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मलेन के उद्घाटन अवसर पर कही. […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार में स्वयंसेवी संस्थाओं के कामकाज के लिए पॉजिटिव माहौल बना है. उक्त बातें जदयू के एमएलसी रणबीर नंदन ने आज सेवा केंद्र कुर्जी में सिकंदराबाद स्थित अंतरराष्ट्रीय संस्था सेंटर फॉर वर्ल्ड सॉलिडेरिटी की बिहार इकाई के दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मलेन के उद्घाटन अवसर पर कही. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के कारण बिहार में स्वयंसेवी संस्थाओं के पक्ष में पॉजिटिव माहौल बना है.
जीविका की महिलाओं के कहने पर बिहार में शराबबंदी लागू की गयी. उन्होंने आश्वस्त किया कि अगर बिहार में स्वयं सेवी संस्थाओं को काम करने में कोई दिक्कत आती है, तो इस मसले को संसद और विधान मंडल में उठाया जायेगा. उन्होंने इस अवसर पर यह घोषणा की कि सेंटर फॉर वर्ल्ड सॉलिडेरिटी दस पंचायतों का चयन करे, जहां किशोरियों को रोजगारपरक ट्रेनिंग देने के लिए वे हर पंचायत में दो कंप्यूटर एमएलसी फंड से मुहैया करायेंगे. इस अवसर पर उन्होंने सेंटर फॉर वर्ल्ड सॉलिडेरिटी की लाइवलीहुड के मुद्दे पर काम करने के लिए तारीफ़ की और संस्था के कार्यों में हर संभव सहयोग का वायदा किया.