बिहार : सभी को मालूम, लालू प्रसाद सजायाफ्ता हैं : आरसीपी

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर जदयू ने पलटवार किया है. जदयू सांसद आरसीपी सिंह, विधायक श्याम रजक, विधान पार्षद नीरज कुमार से लेकर अन्य नेताओं ने लालू प्रसाद के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद को पहले दिल का ही रोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 5:57 AM
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर जदयू ने पलटवार किया है. जदयू सांसद आरसीपी सिंह, विधायक श्याम रजक, विधान पार्षद नीरज कुमार से लेकर अन्य नेताओं ने लालू प्रसाद के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद को पहले दिल का ही रोग था, लेकिन अब उन्हें दिमागी बीमारी भी हो गयी है.
सभी को मालूम है कि लालू प्रसाद सजायाफ्ता हैं और उनके जो कुकर्म हैं सभी को मालूम हैं. शराब माफियाओं को संरक्षण देने के लालू प्रसाद के आरोपों पर उन्होंने खुली चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद खुद शराब पीते हैं, जबकि मैं चाय भी नहीं पीता. एक भी आदमी ऐसा अगर वे खड़ा कर दें जो यह आरोप लगा सकता है.
वे सिर्फ हवा में बात कर रहे हैं. लालू प्रसाद ने खुद डीएम-एसपी को कठघरे में खड़ा किया है. उनके परिवार की जो स्थिति है सात जन्मों तक कोई आईएएस नहीं बन सकता है. जहां तक प्रशांत किशोर के साथ लालू प्रसाद क्या खिचड़ी पकाते थे नहीं मालूम है. जदयू के लिए प्रशांत किशोर सिर्फ एक एड कंपेनर थे.

Next Article

Exit mobile version