बिहार : एलपीजी कनेक्शन में पटना अव्वल, अररिया फिसड्डी
उपलब्धि : उज्ज्वला योजना के बाद बिहार में एलपीजी कनेक्शन 32% से बढ़ कर 54% सुबोध कुमार नन्दन पटना : राजधानी पटना में सौ फीसदी से अधिक परिवारों के पास एलपीजी कनेक्शन हैं, जबकि इस मामले में अररिया जिला सबसे पीछे है. अगर पूरे राज्य की बात करें तो लगभग 54% परिवारों के पास एलपीजी […]
उपलब्धि : उज्ज्वला योजना के बाद बिहार में एलपीजी कनेक्शन 32% से बढ़ कर 54%
सुबोध कुमार नन्दन
पटना : राजधानी पटना में सौ फीसदी से अधिक परिवारों के पास एलपीजी कनेक्शन हैं, जबकि इस मामले में अररिया जिला सबसे पीछे है. अगर पूरे राज्य की बात करें तो लगभग 54% परिवारों के पास एलपीजी कनेक्शन हैं.
इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन के अाधिकारिक सूत्रों के अनुसार पटना में 104% परिवारों के पास एलपीजी कनेक्शन हैं. इस आंकड़े में उन ग्राहकों की संख्या भी शामिल हैं, जो दूसरे प्रदेश से अाकर यहां रहे हैं. वहीं, पटना के बाद गोपालगंज में 73%, भोजपुर में 69%, रोहतास में 65%, बेगूसराय में 65% और जहानाबाद में 65% से अधिक परिवारों के पास घरेलू गैस के कनेक्शन हैं.
वहीं दूसरी ओर अररिया जिले में सिर्फ 33%, किशनगंज में 35%, खगड़िया में 37%, पूर्णिया में 37% और कटिहार में 38% परिवारों के पास एलपीजी कनेक्शन हैं. वहीं 12 जिलों में 50% से अधिक परिवारों के पास एलपीजी कनेक्शन हैं. यह आंकड़ा सार्वजनिक क्षेत्र की तीनों तेल कंपनियों इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम काॅरपोरेशन को मिला कर है.
उज्ज्वला योजना. 42 लाख कनेक्शन
उज्ज्वला योजना के तहत बिहार में अब तक 42 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन दिये जा चुके हैं. मिली जानकारी के अनुसार राज्य में एसीसी के तहत उज्ज्वला योजना में 1.18 करोड़ लाभार्थियों के नाम हैं, जिनमें 80 लाख लोगों ने केवाईसी फॉर्म जमा कर चुके हैं. 38 लाख परिवार बाकी हैं. यह आंकड़ा एक अक्तूबर, 2017 तक का है. उज्ज्वला योजना 2019 तक चलेगा.
टॉप जिले
पटना 104%
गोपालगंज 73%
भोजपुर 69%
रोहतास 65%
बेगूसराय 65%
जहानाबाद 65%
फिसड्डी जिले
अररिया 33%
किशनगंज 35%
खगड़िया 37%
पूर्णिया 37%
कटिहार 38%
l12 जिलों में 50% से अधिक परिवारों के पास एलपीजी कनेक्शन
l42 लाख
परिवारों को राज्य में अब तक उज्ज्वला योजना में िमला कनेक्शन
डेढ़ साल में 22% इजाफा
उज्ज्वला योजना शुरू होने से पहले राज्य के सिर्फ 32% परिवाराें के पास एलपीजी कनेक्शन थे. लेकिन जून, 2016 में शुरू हुई उज्ज्वला योजना के बाद यह आंकड़ा बढ़ कर अक्तूबर, 2017 में 54% हो गया है. यानी डेढ़ साल में लगभग 22% इजाफा हुआ है. इसमें सामान्य परिवार और उज्ज्वला योजना की लाभान्वित महिलाएं भी शामिल हैं.
बांका प्लांट में 2019 से उत्पादन
बिहार में कम समय में अधिक-से-अधिक लोगों को एलपीजी सिलिंडर मिले, इसके लिए इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन ने बांका जिले के मसूदनपुर में लगभग 30 एकड़ में एलपीजी प्लांट लगा रही है, जिसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है.
लगभग एक सौ करोड़ से तैयार होने वाले प्लांट से प्रतिदिन 36 हजार गैस सिलिंडर तैयार होंगे. निर्माण कार्य में चार एजेंसियां कम कर रही हैं. इसके शुरू होने से भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, पूर्णिया, कटिहार, अररिया समेत पूर्वी बिहार में अापूर्ति की जायेगी. फिलहाल बिहार में प्रतिदिन 1.20 लाख सिलिंडरों का उत्पादन होता है. बांका प्लांट शुरू होने के बाद प्रतिदिन 1.60 लाख सिलिंडरों का उत्पादन हो जायेगा.
मार्च तक 70% से अधिक कनेक्शन
अधिक-से-अधिक परिवार तक एलपीजी गैस कनेक्शन पहुंचे, इसके लिए तीनों तेल कंपनियां संयुक्त रूप से कार्य रही हैं. उम्मीद है कि इस वित्तीय वर्ष के अंत तक राज्य के 70% से अधिक परिवारों तक गैस कनेक्शन पहुंच जायेगा. एसीसी सूची में बहुत लोग वंचित रह गये हैं. उन्हें शामिल कराने के लिए राज्य और केंद्र सरकार को पत्र लिख कर विशेष स्कीम शुरू करने का आग्रह किया गया है.