महिला ने डिप्रेशन में कर ली आत्महत्या

फुलवारीशरीफ : मिलकियाना मोहल्ले में 30 वर्षीया विवाहिता नासरीन ने कमरे में अपने दुपट्टे का फंदा बना कर पंखे से लटक कर गुरुवार की अहले सुबह आत्महत्या कर ली. घटना के पीछे पारिवारिक कलह की बात भी सामने आ रही है. अहले सुबह वह अपने कमरे से उठी और बगल के कमरे में जाकर दुपट्टे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 7:09 AM
फुलवारीशरीफ : मिलकियाना मोहल्ले में 30 वर्षीया विवाहिता नासरीन ने कमरे में अपने दुपट्टे का फंदा बना कर पंखे से लटक कर गुरुवार की अहले सुबह आत्महत्या कर ली. घटना के पीछे पारिवारिक कलह की बात भी सामने आ रही है.
अहले सुबह वह अपने कमरे से उठी और बगल के कमरे में जाकर दुपट्टे का फंदा बना कर पंखे से झूल गयी. दरवाजा भीतर से बंद था, लेकिन खिड़की खुली थी. घरवालों ने जब नासरीन की लाश को पंखे से लटकते देखा, तो चीत्कार मच गया. लोगों ने पुलिस को खबर की. पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर लाश को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पति रजा करीम उर्फ रज्जु एसी मरम्मत का काम करता है. ढाई साल विदेश में रह कर इसी मुहर्रम में घर लौटा है. मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है.
मृतक के ममेरे भाई नाजीम खान ने बताया कि शादी के बाद से ही नसरीन को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था.फुलवारीशरीफ एसएचओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर महिला की लाश बरामद की है. नासरीन बीमार चल रही थी. जिससे वह काफी दिनों से डिप्रेशन में चल रही थी.

Next Article

Exit mobile version