नेशनल अचीवमेंट टेस्ट 13 को

तीसरी, पांचवीं और आठवीं के छात्रों के लिए मौका पटना : प्रारंभिक विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों के ज्ञान स्तर की जांच मूल्यांकन परीक्षा के माध्यम से की जायेगी. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से इसके लिए बच्चों का नेशनल अचीवमेंट सर्वें कराया जा रहा है. इसमें प्रदेश भर के तीसरी, पांचवीं और आठवीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 7:12 AM
तीसरी, पांचवीं और आठवीं के छात्रों के लिए मौका
पटना : प्रारंभिक विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों के ज्ञान स्तर की जांच मूल्यांकन परीक्षा के माध्यम से की जायेगी. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से इसके लिए बच्चों का नेशनल अचीवमेंट सर्वें कराया जा रहा है.
इसमें प्रदेश भर के तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा में नामांकित बच्चों का मूल्यांकन किया जायेगा. यह मूल्यांकन परीक्षा 13 नवंबर को लिया जायेगा. इसमें करीब 75 हजार बच्चे भाग लेंगे. इसका आयोजन राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से कराया जायेगा.
गुरुवार को सर्वशिक्षा अभियान की ओर से अायोजित बैठक में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को परीक्षा से संबंधित जानकारी दी गयी. इसमें 13 नवंबर को कक्षा तीन, पांच और अाठ के सभी बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने को कहा गया. बैठक में कहा गया कि छह नवंबर तक सभी बच्चों का आधार नंबर विद्यालयों के प्राचार्य द्वारा जमा कराया जाना है. 12 नवंबर को विद्यालयों द्वारा परीक्षा की पूर्व तैयारी करने संबंधी आदि को लेकर जानकारी के बारे में भी बताया गया.
तीन श्रेणियों में जांच
परीक्षा का उद्देश्य बच्चों के भाषा, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषयों में ज्ञान स्तर की जांच करनी है. इसका तुलनात्मक अध्ययन कर यह देखा जायेगा कि बच्चा अपनी कक्षा के अनुरूप कितना दक्ष है.
उसी मुताबिक बच्चों काे शिक्षित किया जायेगा. इसमें वर्ग कक्ष के अनुरूप जानकारी रखने वाले बच्चों को श्रेणी ए और उससे कम को बी श्रेणी में रखा जायेगा. वहीं, कक्ष वर्ग के अनुरूप ज्ञान नहीं होने पर बच्चे को सी श्रेणी में रखा जाना है. सी श्रेणी के बच्चों पर शिक्षा के लिए विशेष आवश्यकता पर ध्यान दिया जायेगा. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला स्तरीय पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version