आधार से एटीएम कार्ड लिंक के नाम पर जाना कोड, कर ली मार्केटिंग
पटना : रूपसपुर के रहने वाले रिटायर्ड जिला अभियोजन पदाधिकारी धर्मदेव सिंह से साइबर अपराधियों ने एटीएम को आधार कार्ड से लिंक करने के नाम पर झांसे में लिया और फिर एटीएम का पिन कोड जान लिया. इसके बाद उन लोगों ने 50 हजार की मार्केटिंग कर ली. इस बात की जानकारी धर्मदेव सिंह को […]
पटना : रूपसपुर के रहने वाले रिटायर्ड जिला अभियोजन पदाधिकारी धर्मदेव सिंह से साइबर अपराधियों ने एटीएम को आधार कार्ड से लिंक करने के नाम पर झांसे में लिया और फिर एटीएम का पिन कोड जान लिया. इसके बाद उन लोगों ने 50 हजार की मार्केटिंग कर ली. इस बात की जानकारी धर्मदेव सिंह को उस समय हुई जब वे एक नवंबर को जजेज कोर्ट रोड स्थित एसबीआइ बैंक की अपनी शाखा में पैसा निकालने के लिए पहुंचे.
लेकिन उनका एटीएम भी लॉक हो चुका था. उन्होंने बैंक से संपर्क किया तो पता चला कि उनके पैसों की मार्केटिंग कर ली गयी है. इसके बाद गुरूवार को उन्होंने पीरबहोर थाने में मामला दर्ज करा दिया.