पटना-उधना पूजा स्पेशल ट्रेन का 17 तक होगा परिचालन

पटना : दीपावली व छठ पूजा के दौरान उधना-पटना-उधना के बीच आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी नहीं हो, इसको लेकर पूर्व मध्य रेल ने उधना-पटना-उधना के बीच ट्रेन संख्या 09041/09042 का परिचालन सुनिश्चित किया था. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन के पांच फेरे बढ़ाकर 17 नवंबर तक परिचालन करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 7:14 AM
पटना : दीपावली व छठ पूजा के दौरान उधना-पटना-उधना के बीच आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी नहीं हो, इसको लेकर पूर्व मध्य रेल ने उधना-पटना-उधना के बीच ट्रेन संख्या 09041/09042 का परिचालन सुनिश्चित किया था. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन के पांच फेरे बढ़ाकर 17 नवंबर तक परिचालन करने का निर्णय लिया है.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 09041 उधना-पटना सुपरफास्ट स्पेशल आठ, नौ, 11, 12 व 15 नवंबर को उधना से शाम 7:30 बजे खुलेगी. ट्रेन संख्या 09042 पटना-उधना सुपरफास्ट स्पेशल 10, 11, 13, 14 व 17 नवंबर को पटना से रात्रि 3:00 बजे खुलेगी.
एक दिसंबर तक चलेगी रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन : यात्रियों की भीड़ को देखते हुए ट्रेन संख्या 07091/07092 स्पेशल ट्रेन अब चार फेरा बढ़ कर एक दिसंबर तक चलेगी. ट्रेन संख्या 07091 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार यानी सात, 14, 21 और 28 नवंबर को सिकंदराबाद से रात्रि 9:40 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 07092 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल एक दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार यानी 10, 17, 24 नवंबर व एक दिसबंर को रक्सौल से दिन में 12:45 बजे खुलेगी.

Next Article

Exit mobile version